CM भूपेश बघेल अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य का करेंगे शिलान्यास, 16 मई को वर्चुअल शिलान्यास में शामिल होंगे मंत्री ताम्रध्वज साहू और शिवकुमार डहरिया | CM Bhupesh Baghel will lay the foundation stone for Arpa upliftment and beach promotion work The program will be held on May 16 through video conferencing

CM भूपेश बघेल अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य का करेंगे शिलान्यास, 16 मई को वर्चुअल शिलान्यास में शामिल होंगे मंत्री ताम्रध्वज साहू और शिवकुमार डहरिया

CM भूपेश बघेल अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य का करेंगे शिलान्यास, 16 मई को वर्चुअल शिलान्यास में शामिल होंगे मंत्री ताम्रध्वज साहू और शिवकुमार डहरिया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: May 15, 2021 3:01 pm IST

 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 मई को दोपहर 12:00 बजे अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में बिलासपुर में 93 करोड़ 70 लाख रु की लागत के अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य का शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें- रमेश पोवार होंगे महिला भारतीय टीम के हेड कोच, BCCI सचिव जय शाह ने दी जानकारी

 बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आयोजित अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता गृहमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, इधर टिफिन बम के साथ नक्सली

बिलासपुर में जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद अरूण साव, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, महापौर रामशरण यादव, विधायक शैलेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन तथा अटल श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में अरपा तट संवर्धन पर एक वीडियो का प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा।