पुन्नी मेला: भारत के इकलौते वार्षिक कुंभ का आज भव्य शुभारंभ, सीएम भूपेश बघेल करेंगे उद्घाटन | CM Bhupesh Baghel will inaugurate maghi punni mela in Rajim

पुन्नी मेला: भारत के इकलौते वार्षिक कुंभ का आज भव्य शुभारंभ, सीएम भूपेश बघेल करेंगे उद्घाटन

पुन्नी मेला: भारत के इकलौते वार्षिक कुंभ का आज भव्य शुभारंभ, सीएम भूपेश बघेल करेंगे उद्घाटन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : February 9, 2020/2:34 am IST

रायपुर: आस्था, अध्यात्म एवं संस्कृति के त्रिवेणी संगम राजिम में माघ पूर्णिमा 9 फरवरी से पुन्नी मेला आरंभ होने जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल माघ पूर्णिमा 9 फरवरी से महाशिवरात्रि 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस मेले का शाम 7 बजे मुख्य मंच राजिम में उद्घाटन करेंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के धर्मस्व,पर्यटन, गृह, जेल, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। समारोह साधु-संतो के पावन सानिध्य में प्रारंभ होगा।

Read More: आज दुर्ग, कांकेर और गरियाबंद के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

शुभारंभ समारोह में आचार्य महामंडलेश्वर अग्निपीठाधीश्वर बम्हाऋषि रामकृष्णानंद जी महाराज, अमरकंटक, महंत रामसुन्दर दास महाराज अध्यक्ष राजीव लोचन मंदिर, राजिम, मंहत साध्वी प्रज्ञा भारती संरक्षक वेदरतन सेवा प्रकल्प छत्तीसगढ़, संत गोवर्धनशरण महाराज सिरकट्टी आश्रम, संत विचार साहेब, कबीर आश्रम नवापारा, ब्रम्हाकुमारी पुष्पा बहन, नवापारा सहित साधु-संत की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। इस अवसर पर राज्य केबिनेट के मंत्रीगण टीएस सिंहदेव, रविन्द्र चौबे, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मोहम्मद अकबर, डॉ शिवकुमार डहरिया, अनिला भेंडि़या, जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्रकुमार, उमेश पटेल, अमरजीत भगत एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद रायपुर सुनील सोनी, सांसद महासमुन्द चुन्नीलाल साहू , विधायक बृजमोहन अग्रवाल, धनेन्द्र साहू, अमितेष शुक्ल, अजय चन्द्राकर, डमरूधर पुजारी, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव एवं नगर पालिका परिषद् गोबरा नवापारा के अध्यक्ष धनराज मध्यानी और नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष रेखा राजू सोनकर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति रहेंगी।

Read More: भोजपुरी परिषद के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, छठ पर्व पर अवकाश घोषित करने पर हुआ सम्मान

राजिम माघी पुन्नी मेला के प्रथम दिवस 9 फरवरी को प्रातः विशेष पर्व स्नान से पुन्नी मेला का आगाज होगा। इस दिन विशाल पंच-सरपंच सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। मेले में प्रतिदिन शाम 4 बजे से छत्तीसगढ़ी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शाम 6 बजे महानदी आरती का आयोजन किया जायेगा। वहीं मुख्य मंच मे शाम 5ः30 बजे से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। पहले दिन शाम 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक सुप्रसिद्ध कलाकार दिलीप षडंगी द्वारा जगराता एवं गंडई के पी.सी.लाल यादव के दूध मोगरा कलामंच द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जायेगी।

Read More: केला तना से बनाई ढोल का वीडियो वायरल, बच्चों की मासूमियत ने मन मोहा