मंतूराम के खुलासे के बाद सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, रमन सिंह को लेकर कही ये बड़ी बात... | CM Bhupesh Baghel targat Raman Singh and BJP on Antagarh Tape case

मंतूराम के खुलासे के बाद सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, रमन सिंह को लेकर कही ये बड़ी बात…

मंतूराम के खुलासे के बाद सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, रमन सिंह को लेकर कही ये बड़ी बात...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: September 19, 2019 10:49 am IST

रायपुर: मंतूराम पवार सहित 6 उम्मीदवारों ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अंतागढ़ टेपकांड मामले में कई बड़े खुलासे किए हैं। अब इस मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बड़ा बयान दिया है। भूपेश बघेल ने कहा है कि समय के अनुसार खुलासा हो रहा है। अंतागढ़ उप चुनाव के दौरान मंतूराम पवार को डॉ रमन सिंह ने प्रलोभन के साथ-साथ धमकी भी दी है।

Read More: शिक्षक बनकर स्कूल पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, बच्चों को छत्तीसगढ़ी में पढ़या ‘भौंरा’ पाठ

उप चुनाव में भाजपा हार रही थी, इस​लिए उन्होंने षडयंत्र किया रचा। मंतूराम द्वारा अंतागढ़ उप चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील पर भूपेश बघेल ने कहा कि यह उनकी निजी राय है।

Read More: ‘नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी’ की ख्याती गूंजी वर्ल्ड बैंक तक, योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को मिलेगी मदद

गौरतलब है कि अंतागढ़ उप चुनाव से नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार मंतूराम सहित 6 लोगों ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई खुलासे किए हैं। मंतूराम ने कहा है कि मंतूराम के मुताबिक 29 तारीख को उन्होंने नाम वापस लिया था। इसके पीछे उन्होंने दो मजबूरी बताई। उनके मुताबिक उनके और परिवार को जान का खतरा है। दूसरी वजह पैसे का लालच देना बताया गया। उनके मुताबिक उनके और परिवार को मारने की धमकी दी गई जिसके चलते उन्होंने नाम वापस लिया है।

Read More: E-Cigarette Ban : जानिए क्या होती है ई-सिगरेट जिसको लेकर सरकार ने उठाया है सख्त कदम..

मैं अकेला नहीं हूं, ये 6 प्रत्याशी भी मेरे साथ हैं। भीमसिंह उसेंडी, भोजराज देवनाथ,महादेव, शंकर लाल, निर्मल एक प्रत्याशी की मौत हो गई है । मुझे लालच दिया गया था। जान से मारने की धमकी देकर डराया गया, परिवार की सोंच कर दबाव में नाम वापस लिया था। इन प्रत्याशियों को भी एक एक करोड़ देने का दावा किया था। इन्हें 25- 50 हजार रुपए ही मिले हैं। इन प्रत्याशियों ने रमन सिंह, अमन सिंह, राजेश मूणत पुनीत गुप्ता, ओपी गुप्ता के खिलाफ धमतरी थाने में शिकायत की है। अगर मेरे और मेरे परिवार पर कुछ होता है तो इसके लिए ये सभी जिम्मेदार होंगे आज मुझे जान का खतरा है।

Read More: दिग्विजय सिंह के विधायक भाई ने खड़े किए अपनी ही सरकार पर सवाल, कहा- राहुल गांधी को किसानों से माफी मांगनी चाहिए

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/HnovowvKqxU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers