सीएम भूपेश बघेल बोले- देश की अर्थव्यवस्था में जैन समाज का बड़ा योगदान | CM Bhupesh Baghel says- Jain community's Big Contribution in the country's economy

सीएम भूपेश बघेल बोले- देश की अर्थव्यवस्था में जैन समाज का बड़ा योगदान

सीएम भूपेश बघेल बोले- देश की अर्थव्यवस्था में जैन समाज का बड़ा योगदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : June 2, 2019/1:11 pm IST

रायपुर: प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल रविवार को सकल जैन समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में जैन समाज का बहुत बड़ा योगदान है, उनके इस योगदान की बदौलत हम पूरी दुनिया में सर उठाकर चलते हैं। छत्तीसगढ़ में भी व्यापार और उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में नई उद्योग नीति बनाई जा रही है, जैन समाज इसमें सार्थक भूमिका निभा सकता है। राज्य में कृषि, उद्यानिकी, वनोपज आधारित उद्योगों को प्राथमिकता दी जा रही है।

Read More: मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ में नौतपा के आखिरी दिन बदला मौसम, आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 1 घायल, इंदौर में हुई जोरदार बारिश

मुख्यमंत्री ने अभिनंदन समारोह में कहा कि नई सरकार बनने के साथ ही किसानों के हित में कृषि कर्ज माफी और ढाई हजार रूपए में प्रति क्विंटल धान खरीदी का निर्णय लिया गया इससे किसानों की क्रय शक्ति बढ़ी है और व्यापार और वाणिज्य में तेजी आयी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गांवों में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में हर संभव सहयोग और मदद दी जाएगी।

Read More: सीएम भूपेश बघेल 1 दिनी दौरे पर 3 जून को जाएंगे सरगुजा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

सीएम बघेल ने आगे कहा कि राज्य के वनांचल क्षेत्र बस्तर में चार चिरौंजी, इमली, बांस आदि बहुतायत में होते हैं। इनके वेल्यू एडिशन पर आधारित उद्योग लगाकर स्थानीय लोगों को रोजगार दिए जा सकते हैं। सरगुजा, जशपुर, कोण्डागांव आदि क्षेत्रों में मक्का के प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कृषि आधारित उद्योगों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और गांवों में समृृद्धि आएगी।

Read More: कांग्रेस का बड़ा फैसला, विधायकों और प्रत्यशियों को नहीं मिलेगा निगम मंडल

कार्यक्रम में विधायक एवं पूर्व मंत्री सत्यनाराण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, रेखचंद जैन, महापौर प्रमोद दुबे सकल जैन समाज के गजराज पगारिया, महेन्द्र धाड़ीवाल, इंदरचंद घड़ीवाल, पारस चोपड़ा सहित जैन समाज के अनेक संगठनों के पदाधिकारी और सामाजिक सदस्य मौजूद थे।