रायपुर: छत्तीसगढ़ में बजट सत्र शुरू होने से पहले सीएम भूपेश बघेल लगातार अपने मंत्रियों और अधिकारियों की से बैठक चर्चा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने मंत्री उमेश पटेल और उनके विभाग से जुड़े अधिकारिेयों के साथ बैठक कर बजट पर चर्चा की। इस दौरान भूपेश बघेल ने उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, जनशक्तिऔर नियोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवक कल्याण विभाग के प्रस्तावों के संबंध में गहन मंथन किया।
Read More: चर्चित नान घोटाला मामले में नया मोड़, पूछताछ के लिए SIT ने IFS कौशलेंद्र सिंह को बुलाया
बैठक में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, जनशक्ति और नियोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल सहित मुख्य सचिव आर पी मंडल, अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र का अधिसूचना जारी कर दिया गया है। बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 1 अप्रैल तक चलेगा। इस सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशवासियों के लिए साल 2020-2021 के लिए बजट पेश करेंगे।