दिल्ली दौरे पर रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, केंद्रीय बजट को लेकर कहा- अर्थव्यवस्था की हालत को देखने के बाद क्या उम्मीद करें? | CM Bhupesh Baghel Depart for Delhi today

दिल्ली दौरे पर रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, केंद्रीय बजट को लेकर कहा- अर्थव्यवस्था की हालत को देखने के बाद क्या उम्मीद करें?

दिल्ली दौरे पर रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, केंद्रीय बजट को लेकर कहा- अर्थव्यवस्था की हालत को देखने के बाद क्या उम्मीद करें?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: January 31, 2020 3:28 pm IST

रायपुर: सूबे के मुखिया भूपेश बघेल शुक्रवार को दिल्ली रवाना हुए। बताया जा रहा है कि दिल्ली प्रवास के दौरान भूपेश बघेल दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी कर रहे कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। इससे पहले भूपेश बघेल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर प्रदेश के विकास कार्यों की चर्चा करेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए शाहीन बाग बनाम राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया है।

Read More: 36 दिन से लापता नाबालिग की गांव के बाहर मिली लाश, पैसे के लालच में तीन पड़ोसियों ने मिलकर किया था अपहरण

मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा को सिर्फ देश को बांटना आता है। भाजपा के लोग गाय, गंगा, पाकिस्तान, हिंदु-मुसलमान जैसे मुद्दे पर ही भाजपा चुनाव लड़ती है। इस बार भी वही कर रही है। जब दिल्ली जाएंगे तो वहां के हालात का पता चलेगा। 2014 से 2019 का दौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौर था, उस दौर में उन्होंने नोट बंदी लागू किया, जीएसटी लागू किया। 2019 से छोटा भाई का दौर शुरू हुआ है। इसलिए वे धारा 370 सीएए, एनआरसी जैसे कानून ला रहे हैं।

Read More: इंडियन महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान DSP सबा अंजुम होंगी छत्तीसगढ़ पुलिस खेल टीम की ब्रांड एंबेसडर

इस दौरान उन्होंने कल आने वाले केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। देश की नवरत्न कंपनियों को बेचा जा रहा है। तमाम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सीएए जैसे कानून लाए जा रहे हैं। ऐसे में बजट से क्या अपेक्षा की जा सकती है।

Read More: ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले CMHO और सिविल सर्जन पर गिरी गाज, हटाए गए पद से

पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के परिणाम आ गए हैं। दूसरे चरण का मतदान भी आज संपन्न हो चुका है, जो नतीजे और रुझान सामने आ रहे हैं उसमें कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिली है। उम्मीद करते हैं कि तीसरे चरण में भी कांग्रेस को अच्छी सफलता मिलेगी।

Read More: दोषियों के वकील का चैलेंज, अनंतकाल तक नही होगी फांसी, रोते हुए निर्भया की मां ने कहा आग लगा दो ऐसे नियमों को

राज्य के बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस बार सभी वर्गों से चर्चा कर बजट तैयार किया जा रहा है। मंत्रियों से भी लगातार रायशुमारी की जा रही है। इसलिए विश्वास है कि बजट जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला होगा।

Read More: सेक्स टॉय का इस्तेमाल करना शख्स को पड़ा भारी, डॉक्टरों ने गैस कटर से बचाई जान