रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने राजनीतिक हलचल के बीच प्रदेश के प्रमुख मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक सीएम हाउस में बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि मंत्रियों के बीच तालमेल को बेहरत करने को लेकर बैठक बुलाई गई है। बैठक में शामिल होने मंत्री शिव डहरिया, कवासी लखमा, मोहम्मद अकबर, ताम्रध्वज साहू और टीएस सिंह देव सीएम हाउस पहुंचे हैं। वहीं थोड़ी देर में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया सीएम हाउस पहुंच सकते हैं।
Read More; गरियाबंद में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में 758 हुई एक्टिव केस की संख्या
बता दें कि कल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया अचानक छत्तीसगढ़ पहुंचे। इसके बाद वे लगातार प्रदेश के पदाधिकारियों और मंत्रियों से मुलाकात कर चर्चा कर रहे हैं। इसी को लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैें कि पीएल पुनिया आगामी दिनों में होने वाले निगम मंडलों में नियुक्तियों को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएंगे।
वहीं दूसरी ओर पीएल पुनिया के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी छत्तीसगढ़ ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली और छत्तीसगढ़ दोनों जगह कोरोना संक्रमण फैला हुआ है। ऐसे में नियमत: इन्हें क्वारंटाइन होना चाहिए। जिन-जिन से इनकी मुलाकात हुई वे भी कोरेंटाईन होने चाहिए।
विधि-निशेध का उल्लंघन हो तो इनपर क्या कार्रवाई होना चाहिए।
Read More: सीएम भूपेश बघेल की पहल का असर, ग्रामोद्योग बन गया महिलाओं के कमाई का बड़ा जरिया