CM भूपेश बघेल ने लव जिहाद कानून के खिलाफ बोला हमला, क्या स्वामी- जोशी के परिवार पर भी लागू होगा कानून | CM Bhupesh Baghel attacks against Love Jihad Act Will the law apply to Swami-Joshi's family as well

CM भूपेश बघेल ने लव जिहाद कानून के खिलाफ बोला हमला, क्या स्वामी- जोशी के परिवार पर भी लागू होगा कानून

CM भूपेश बघेल ने लव जिहाद कानून के खिलाफ बोला हमला, क्या स्वामी- जोशी के परिवार पर भी लागू होगा कानून

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: November 21, 2020 9:42 am IST

रायपुर। लव जिहाद कानून पर CM भूपेश बघेल ने बीजेपी शासित राज्य सरकारों पर निशाना साधा है। CM भूपेश बघेल ने लव जिहाद को लेकर बनाए जा रहे कानून के खिलाफ मंच से हमला बोला है।

ये भी पढ़ें- शराबी पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर बेटी की हत्या की, गिरफ्तार

CM भूपेश बघेल ने कहा कि कुछ लोग शादी कर रहे हैं, उसे लेकर कानून बनाया जा रहा है। कितने भाजपा नेताओं पर लव जिहाद लागू हुआ है।

ये भी पढ़ें- रायपुर में होटल, सब्जी, फल और बाजारों में लोगों का होगा कोरोना टेस्…

CM भूपेश बघेल ने कहा कि क्या ये कानून सुब्रमण्यम स्वामी या मुरली मनोहर जोशी के परिवार पर भी लागू होगा ।

बता दें कि मध्यप्रदेश के बाद यूपी के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल में एक चुनाव रैली के दौरान किए गए वादे पर अमल करते हुए उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने कानून विभाग को ‘लव जेहाद’ के खिलाफ सख्त कानून लाने का प्रस्ताव भेजा है।

read more: कोरोना विस्फोट, एक्सिस बैंक के इस ब्रांच में 17 कर्मचारी पाए गए संक्रमित

सरकार के प्रवक्ता ने प्रस्ताव भेजे जाने की शुक्रवार को पुष्टि की।

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने सख्त कानून की आवश्यकता पर जोर देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से आज कहा, ‘राज्य में ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है, जो सामाजिक शर्मिंदगी और दुश्मनी का कारण बने हैं। इन मामलों से माहौल खराब हो रहा है, इसलिए एक सख्त कानून समय की जरूरत है।’’

read more:  दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक ने कंप्यूटर बाबा पर कसा तंज…

उन्‍होंने कहा, ‘‘गृह विभाग से प्रस्‍ताव मिलते ही आवश्‍यक प्रक्रिया पूरी होगी क्‍योंकि हमने सभी तैयारियाँ कर ली हैं।’’

पिछले महीने जौनपुर और देवरिया में उपचुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उनकी सरकार ‘लव जिहाद’ से निपटने के लिए एक कानून लेकर आएगी।

उन्‍होंने कहा था कि अगर महिलाओं और बेटियों के साथ अत्‍याचार करने वाले नहीं सुधरे तो उनका ‘राम नाम सत्‍य है’ होना तय है।

पढ़ें-सरकारी कर्मचारी की हालत पस्त, सरकार के ‘पूंजीपति मि…

इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने अभी हाल में फैसला दिया था कि सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन को स्‍वीकार नहीं किया जा सकता है।

मुख्‍यमंत्री ने अदालत के फैसले का स्‍वागत करते हुए कहा था कि जो लोग नाम छिपाकर बहू-बेटियों की इज्‍जत से खिलवाड़ करते हैं, अगर वे नहीं सुधरे तो ‘राम नाम सत्‍य’ की उनकी अंतिम यात्रा निकलनी तय है।

उन्‍होंने क‍हा था कि ‘लव जेहाद’ में शामिल लोगों के पोस्‍टर चौराहों पर लगाए जाएंगे।

पढ़ें- कोरोना विस्फोट, एक्सिस बैंक के इस ब्रांच में 17 कर्…

पिछले वर्ष उत्‍तर प्रदेश राज्‍य विधि आयोग ने सरकार को एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें जबरन धर्मांतरण के खिलाफ नया कानून बनाने की सिफारिश की गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आयोग का विचार है कि मौजूदा कानूनी प्रावधान पर्याप्‍त नहीं हैं, इसलिए इसपर नए कानून की जरूरत है।

इस संबंध में एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि प्रेम विवाह के नाम पर धर्म परिवर्तन के लिए महिलाओं के साथ क्रूरता और यहां तक कि हत्‍या की कुछ घटनाएँ प्रकाश में आई हैं। अकसर यह देखा गया है कि इस तरह‍ का कृत्‍य संगठित तरीके से किया जा रहा है।

Read More: लॉकडाउन को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा…

उन्‍होंने दावा किया कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ऐसे अपराधों की जाँच की जाए और दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए।

अधिकारी ने कहा कि कानपुर में पुलिस ने ‘लव जेहाद’ के एक मामले में एक विशेष जांच दल का गठन किया था।

Read More: सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी सीयूजी मोबाइल फोन पास रखें, लोगों की समस्याएं सुनें : मुख्यमंत्री

 
Flowers