दूसरे राज्यों से पैदल आने वाले श्रमिकों से सीएम भूपेश बघेल की अपील, कहा- प्रशासन को दें सूचना, राज्य की सीमा पर होगी गाड़ी की व्यवस्था | CM Bhupesh Baghel Appeal to Migrate labor, says- Please inform Administration

दूसरे राज्यों से पैदल आने वाले श्रमिकों से सीएम भूपेश बघेल की अपील, कहा- प्रशासन को दें सूचना, राज्य की सीमा पर होगी गाड़ी की व्यवस्था

दूसरे राज्यों से पैदल आने वाले श्रमिकों से सीएम भूपेश बघेल की अपील, कहा- प्रशासन को दें सूचना, राज्य की सीमा पर होगी गाड़ी की व्यवस्था

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: April 28, 2020 5:28 pm IST

रायपुर: भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य और केंद्र की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। हालात को देखते हुए पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है, वहीं देश लॉक डाउन 3.0 लॉक डाउन आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूरों से अपील की है कि ‘बाहर से आने वाले प्रशासन को सूचना दें’ और खुद क्वारंटाइन हो जाएं। वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि जानकारी छिपाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More: वर्ल्ड बैंक ने छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सराहा, कोरोना नियंत्रण और टेक होम राशन के काम पर मिली प्रशंसा

सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा है कि दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों के लिए प्रदेश की सीमा में गाड़ियों का इंतजाम रहेगा, पैदल आने वालों को गाड़ियां उपलब्ध कराएंगे। बाहरी राज्यों से आने वालों की सूचना प्रशासन को दें।

Read More: लॉक डाउन के बीच एक-दूसरे जिलों में आवागमन के लिए कलेक्टर से मिलेगी अनुमति, अंतर्राज्यीय आवागमन के लिए सरकार जारी करेगी पास

वहीं, दूसरी ओर सरकार ने मजदूरों की घर वापसी के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। सरकार ने कहा है कि अन्य राज्यों के श्रमिक जो छत्तीसगढ़ के रास्ते से होकर अपने राज्यों में जाएंगे उनके लिए यह प्रावधान किया गया है कि वो राज्य की सीमा पर बनाए गए चेकपोस्ट पर अपना पंजीयन करा लें और वहीं पर रूके, उनके वहीं पर रूकने और भोजन की व्यवस्था रहेगी। छत्तीसगढ़ सरकार ऐसे श्रमिकों को राज्य की सीमा से उनके राज्य की सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी।

Read MoreMHRD मंत्री की ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, बोले स्कूल खोलने का फैसला राज्यों पर छोड़ें