सीएम बघेल ने तिओक विधानसभा में बूथ ट्रेनिंग संकल्प शिविर का किया शुभारंभ, अपेक्षा से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई उपस्थिति | CM Baghel inaugurated Booth Training Sankalp Camp in Tiok Assembly, more than expected Congress workers registered presence

सीएम बघेल ने तिओक विधानसभा में बूथ ट्रेनिंग संकल्प शिविर का किया शुभारंभ, अपेक्षा से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई उपस्थिति

सीएम बघेल ने तिओक विधानसभा में बूथ ट्रेनिंग संकल्प शिविर का किया शुभारंभ, अपेक्षा से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई उपस्थिति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: February 8, 2021 10:20 am IST

जोरहाट: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम चुनावी दौरे के बीच आज दूसरे दिन जोरहाट जिला के तिओक विधानसभा में बूथ स्तर की बैठक में सम्मिलित होकर बूथ ट्रेनिंग संकल्प शिविर का शुभारंभ किया। वंदे मात्रम के साथ शुरूआत हुए इस शिविर में 2000 से भी ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हैं। असम के इस क्षेत्र में पहली दफा ऐसा हो रहा है, जब कांग्रेस की सक्रियता बूथ स्तर पर देखी जा रही है। असम गणपरिषद् और भाजपा के गठबंधन के प्रभाव वाले इस क्षेत्र में विकास उपाध्याय की लगातार भ्रमण और बैठकों की वजह से यह स्थिति बनी है कि कांग्रेस पार्टी में लोग पूरे उत्साह के साथ इस बार के चुनाव में आगे बढ़कर सम्मिलित हो रहे हैं।

Read More: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में नहीं जोड़े जाएंगे खेल कूद के बोनस अंक, माशिमं ने मैरिट सूची में बोनस अंक नहीं जोड़ने का लिया बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय असम चुनाव के दौरे पर यहाँ पहुँचे हुए हैं। कल वे दो जिलों में पब्लिक मीटिंग के माध्यम से कांग्रेस में जान डालने का काम किया, वहीं पहली दफा ऐसा हो रहा है जब किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री बूथ स्तर की प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होकर कांग्रेसियों को कांग्रेस के पक्ष में वोट को कैसे परिवर्तित किया जाए, के नुख्स बताएँगे। आज जोरहाट जिला में तिओक विधानसभा के 180 बूथ वाले इस प्रशिक्षण शिविर में 2000 से भी ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम के इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए आव्हान किया है कि इसी प्रशिक्षण स्थल से जब आप निकलकर एक-एक घरों से मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक कांग्रेस विचारधारा के साथ ले जाएँगे, तभी कांग्रेस को जीत हासिल होगी। मुख्यमंत्री के उद्बोधन से प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।खास कर मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस प्रशिक्षण शिविर में अपनी अनुभव साझा कर जान फूंक दी।

Read More: सरकारी नौकरी : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए जारी की चयन सूची, प्रतीक्षा सूची में

असम प्रभारी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय के प्रभार वाले इस जिले में वे कई दौर की बैठक कर असम कांग्रेस में पहली बार पन्ना सदस्य बनाये जाने की पहल करते हुए एक-एक मतदाता तक पहुँचने का रास्ता तय किया है। आज के इस प्रशिक्षण शिविर में ऐसे वे सभी बूथ अध्यक्ष व पन्ना सदस्य सम्मिलित हैं, जो पूरे 180 बूथ को कवर करते हुए पूरे विधानसभा में सक्रियता ला सकते हैं। ज्ञातव्य हो कि यह विधानसभा व पूरा अंचल वर्तमान में असम गणपरिषद् के भाजपा के साथ गठबंधन का कब्जा है और इस विधानसभा को भेदने की जिम्मेदारी विकास उपाध्याय ने ली है। आज इस प्रशिक्षण शिविर के पश्चात् तय हो गया है कि इस विधानसभा को कांग्रेस हर हाल में जितने जा रही है।

Read More: MSP था, MSP है और MSP रहेगा, PM मोदी ने कहा- आंदोलन खत्म करें किसान, कांग्रेस को याद दिलाया पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का कथन

 

 
Flowers