धान खरीदी के लिए टोकन वितरण के पहले दिन ही अव्यवस्था, यहां शुरु नहीं हो पाया टोकन वितरण | Clutter on first day of token delivery for paddy purchase Token distribution not started here

धान खरीदी के लिए टोकन वितरण के पहले दिन ही अव्यवस्था, यहां शुरु नहीं हो पाया टोकन वितरण

धान खरीदी के लिए टोकन वितरण के पहले दिन ही अव्यवस्था, यहां शुरु नहीं हो पाया टोकन वितरण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: November 27, 2020 7:12 am IST

राजिम। एक दिसंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ में आज से किसानों को टोकन दिए जाने का ऐलान किया गया है। राजिम में टोकन वितरण के पहले दिन ही अव्यवस्था देखने को मिली है। अभनपुर विधानसभा अंतर्गत मानिकचौरी सोसायटी में भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिली हैं। यहां टोकन का वितरण आज नहीं किया जा रहा है। सोसायटी द्वारा तकनीकी खामियों का हवाला दिया गया है। सुबह 7:00 बजे से 6 गांव के किसान यहां पहुंच गए थे।

ये भी पढ़ें- लव जिहाद पर बोले पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कहा- विधानसभा का सत्र ही छोटा बुला रहे हैं ऐसे में

पत्थलगांव के जामझोर,तमता, किलकिला में अब तक टोकन वितरण शुरू नहीं हो पाया है। सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हो पाने की वजह से अब तक टोकन वितरण शुरू नहीं हो पाया
है। सोसायटी में टोकन लेने किसानों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- राजकोट अस्पताल में आग लगने से हुई लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं: प्रधानमंत्री मोदी

बता दें कि प्रदेश में कुल 21 लाख 47 हजार से ज्यादा किसानों ने पंजीयन कराया है, जिन्हें आज से ही टोकन दिए जाने की बात कही गई है। । टोकन पाने के लिए किसानों में होड़ मची हुई है।
दो दिन पहले से ही धान खरीदी केंद्रों में कतार लग रही है। पहले टोकन पाने के लिए लोग रतजगा कर रहे हैं।

 
Flowers