लापता मासूम का 3 दिनों बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों को इस वजह से हो रही अनहोनी की आशंका | Clue not found after 3 days of missing innocent Family members are apprehensive due to this

लापता मासूम का 3 दिनों बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों को इस वजह से हो रही अनहोनी की आशंका

लापता मासूम का 3 दिनों बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों को इस वजह से हो रही अनहोनी की आशंका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: June 27, 2020 5:50 am IST

पत्थलगांव, छत्तीसगढ़। पत्थलगांव के महादेवटिकरा मोहल्ले से 4 साल की मासूम बच्ची बुधवार शाम से लापता हो गई थी। परिजनों के मुताबिक बच्ची शाम को घर के पास ही खेल रही थी। वहीं तीन दिन बीत जाने के बाद भी इस मासूम का अब तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस लगातार पतासाजी कर रही है पर उसके हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

शाम ढलने के बाद काफी देर तक जब बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने आसपास खोजबीन भी की लेकिन अगली सुबह तक मासूम का कहीं पता नहीं चला।इसके बाद परिजनों ने मासूम के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पढ़ें- सुकमा में CRPF के दो जवान कोरोना पॉज़िटिव, प्रदेश में अब 808 हुई एक

शाम ढलने के बाद काफी देर तक जब बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने आसपास खोजबीन की थी, लेकिन  सुबह तक मासूम का कहीं पता नहीं चला।

पढ़ें- रेप में नाकाम होने पर किशोरी को लगाई थी आग, इलाज के दौरान तोड़ा द

परिजनों ने पुलिस में बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। घर के पास ही शराब की दुकान होने से परिजनों को बच्ची के साथ अनहोनी होने का भी आशंका है।

पढ़ें- पार्सल गोदाम के सामने गाड़ी का माल जब्त, GST चुकाए बगैर बेचने की थी तैयारी, कारोबारी ने कार्रवाई …

बहरहाल शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।