रायपुर: नागरिक एवं खाद्य आपूर्ति विभाग ने मिलरों से नए अनुबंध के लिए आदेश जारी कर दिया है। जाी आदेश के अनुसार भारतीय खाद्य निगम छत्तीसगढ़ सरकार से 3 लाख 76 हज़ार 186 टन चावल खरीदेगा। बताया जा रहा है कि नागरिक एवं खाद्य आपूर्ति विभाग ने सिर्फ उसना चावल खरीदन का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद उसना चावल मिलरों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि भारतीय खाद्य निगम, छत्तीसगढ़ सरकार से 24 लाख टन चावल खरीदेगा।
गौरतलब है कि बीते दिनों केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से चावल खरीदने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए 24 लाख टन चावल खरीदने की अनुमति दी थी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने केंद्र सरकार को कई बार स्मरण-पत्र लिखे थे, तब जाकर केंद्र ने छत्तीसगढ़ से चावल खरीदने की अनुमति प्रदान की थी।