रायपुर: लॉक डाउन में कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार ने बच्चों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए व्यवस्था बनाई है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कह भूपेश सरकार ने पहले राजस्थान सरकार ने बच्चों की वापसी के संबंध में बात की, इसके बाद ही उन्हें वापस लाने की व्यवस्था बनाई जा रही है। बच्चों की वापसी के बाद उन्हें शासकीय क्वारंटाइन में रखा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बच्चों को कोटा से वापसी के लिए अभिभावकों को पास जारी किया जाएगा। पास के आधार पर ही बच्चों की वापसी हो पाएगी। बता दें कि प्रदेश के सैकड़ों बच्चे कोचिंग करने के लिए कोटा गए हुए हैं और अचानक हुए लॉक डाउन में बच्चे वहीं फंसे हुए हैं।
बता दें कि प्रदेश से कोटा गए सैकड़ों बच्चों के परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई थी कि इसके बाद सरकार ने राजस्थान सरकार से बात कर बच्चों को वापस लाने की व्यवस्था बनाई है।