उज्जैन: मध्यप्रदेश शासन ने रविवार को संभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया था। इस दौरान मुख्य सचिंव एसआर मोहंती ने सख्त रवैया अपनाते हुए कलेक्टरों को फटकार लगाई। उन्होंने कलेक्टरों को फटकार लगते हुए कहा कि वाट्सएप पर कलेक्टरी न करें, बल्कि मौके पर जाकर जनता की मदद करें और उनकी समस्याओं का समाधान करें।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि 20 सितंबर से प्रदेश की सड़कों की मरम्मत शुरू करें। बारिश के बाद से प्रदेश की सड़कों के हालत खराब हैं, जिन्हें जल्द से जल्द सुधार करें। वहीं, किसानों की परेशानी न हो इसलिए बारिश से खराब होने वाली फसलों का आंकलन करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रसूति सहायता के प्रकरणों में तुरंत भुगतान करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-3degWC6tx8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>