मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी को पत्र लिखकर मांगी चंदा मांगने वाली संस्थाओं की सूची | Chief Secretary Amitabh Jain wrote a letter to the General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust and asked for the list of organizations seeking donations

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी को पत्र लिखकर मांगी चंदा मांगने वाली संस्थाओं की सूची

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी को पत्र लिखकर मांगी चंदा मांगने वाली संस्थाओं की सूची

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: January 28, 2021 5:22 pm IST

रायपुरः मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय को पत्र लिखकर राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगने वाली संस्थाओं की सूची मांगी है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में समर्पण राशि इकट्ठा की जा रही है, लेकिन इसकी आड़ में कई जगहों से उगाही और धोखाधड़ी की खबर भी आ रही है।

Read More: 26 साल की युवती को दिनदहाड़े चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग का मामला होने की आशंका

मुख्य सचिव अमितभ जैन ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए जनमानस से चंदा इकठ्ठा करने वाली संस्थाओं की सूची कराने का कष्ट करेंगे, ताकि उगाही करने वाली संस्थाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

Read More: मकान में दबिश देकर पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, शराब के नशे में धुत्त दो युवक और चार युवती मिले आपत्तिजनक हालत में

वहीं, दूसरी ओर व्हीएचपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। नींव के लिए सारी रिसर्च पूरी हो चुकी है। देश की नामी कम्पनियों ने इस पर रिसर्च किया है। इसमें भविष्य में बाढ़ और भूकंप की चुनौती से निपटने की तैयारी भी शामिल है। 12 मीटर नीचे तक मलवा भरा है, उसे हटाया जा रहा है। देश के तमाम बड़े भवन वैज्ञानिक और विशेषज्ञ इस काम में शामिल है। चंपत राय के मुताबिक निर्माण में कहीं भी लोहा का इस्तेमाल नहीं होगा।

Read More: किसान नेता राकेश टिकैत ने एक शख्स को जड़ा तमाचा, प्रियंका गांधी ने किया किसानों के साथ खड़े रहने का ऐलान

चंपत राय ने आगे जानकारी दी है कि भारत सरकार ने दान राशि का 50 फीसदी को कर मुक्त कर दिया है। सभी समर्पण राशि बैंक खातों में जमा हो रहे हैं। 31 जनवरी को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के समाज से समर्पण राशि के लिये संपर्क करेंगे। राय के मुताबिक यह गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज होने लायक काम होगा। चंपत राय ने कांग्रेस के 14 हजार करोड़ के फंड का हिसाब मांगने पर भी बयान दिया है कि आर्थिक आरोप पर जवाब नहीं देते। आयकर विभाग को जांच करना चाहिए। जो आरोप लगाते हैं वो 14 हजार करोड़ देखे भी हैं क्या।

Read More: PMT फर्जीवाड़ा मामले में CBI की विशेष कोर्ट ने 3 महिला डॉक्टरों को दी जमानत, एक के खिलाफ वारंट जारी

मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख गांव से, 14 करोड़ परिवार का समर्थन प्राप्त होगा। 500 साल के संघर्ष के बाद भगवान को उनका जन्मस्थान प्राप्त हुआ है। जन्मस्थान की अदला बदली नहीं हो सकती। इस निर्माण से बाबर आक्रांता का निशान मिट जाएगा। बाबर के आक्रमण के कलंक को हटाया गया है।

Read More: राकेश टिकैत बोले- आत्महत्या कर लूंगा, लेकिन आंदोलन समाप्त नहीं करूंगा, प्रशासन ने किसानों को दिया अल्टीमेटम

 

 
Flowers