सरकारी कर्मचारियों के वेतनवृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- स्थितियां सामान्य होने के बाद मिलेगा वास्तविक लाभ | Chief Minister Shivraj Singh Chouhan appealed to employees not to be worried about annual increment

सरकारी कर्मचारियों के वेतनवृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- स्थितियां सामान्य होने के बाद मिलेगा वास्तविक लाभ

सरकारी कर्मचारियों के वेतनवृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- स्थितियां सामान्य होने के बाद मिलेगा वास्तविक लाभ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: July 26, 2020 3:03 pm IST

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के समस्त शासकीय अधिकारी /कर्मचारियों से वार्षिक वेतन वृद्धि को लेकर चिंतित न होने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि हर अधिकारी/ कर्मचारी को नियत समय से ही वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा। यद्यपि इस समय कोविड संकट के चलते जनहित में वेतन वृद्धि का वास्तविक लाभ स्थितियां सामान्य होने पर ही मिल सकेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने विश्वास प्रकट किया है कि प्रदेश को कोरोना संकट से बाहर निकालने के उद्देश्य से सभी अधिकारी/कर्मचारी सरकार के इस निर्णय का समर्थन और सहयोग करेंगे।

Read More: हर की पैड़ी पर गंगा नदी का नाम बदलने की हो रही है तैयारी, विरोध में उतरी तीर्थ पुरोहितों महासभा

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस समय मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण के चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है। सरकार ने कोविड-19 से बचाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक और राज्य के बजट का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य कोविड कार्यों पर खर्च हो रहा है, वहीं दूसरी ओर आर्थिक गतिविधियों में कमी के कारण राज्य की आय में कमी आई है।

Read More: मानवता हुई शर्मसार, मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या, चचेरे भाई ने दिया वारदात को अंजाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे अधिकारी कर्मचारी शासन व्यवस्था की रीड है, जिन्होंने हर कठिन समय में सरकार का हमेशा साथ दिया है। सरकार भी अपने कर्मचारियों का वाजिब हक और हित दोनों सुनिश्चित करने के लिए ना कभी पीछे हटी है और ना कभी पीछे हटेगी।

Read More: 31 जुलाई से बंद हो जाएगी ‘महतारी एक्सप्रेस’ की सेवा, गर्भवती महिलाओं को ले जाती थी अस्पताल

 
Flowers