धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री सतना रवाना, कहा- बीजेपी ने निजी स्वार्थ के चलते बनाया मध्यप्रदेश में अराजकता का माहौल | Chief Minister leaves Satna to attend religious program Said- BJP created an atmosphere of chaos in Madhya Pradesh due to personal selfishness

धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री सतना रवाना, कहा- बीजेपी ने निजी स्वार्थ के चलते बनाया मध्यप्रदेश में अराजकता का माहौल

धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री सतना रवाना, कहा- बीजेपी ने निजी स्वार्थ के चलते बनाया मध्यप्रदेश में अराजकता का माहौल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: March 15, 2020 6:27 am IST

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश में स्थित सतना के लिए रवाना हुए। रायपुर एयरपोर्ट पर की पत्रकारों से चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश के फ्लोर टेस्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने अपने स्वार्थ चलते प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाया है ।

ये भी पढ़ें- सेनिटाइज़र और मास्क को कई गुना ज्यादा कीमत पर बेच रहे दुकानदार, स्वा…

मध्यप्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग की जा रही है। विधायकों का अपहरण किया गया है । प्रजातंत्र की जो संवैधानिक व्यवस्था है वह तार तार हो चुकी है ।
बीजेपी जो कृत्य किया है वह बेहद निंदनीय है ।

ये भी पढ़ें- रमन सरकार में बने नालंदा परिसर को लेकर उठी जांच की मांग, आरटीआई में…

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जो बदली मध्यप्रदेश के राजनीति में छाई है बहुत जल्द ही छट जाएगी। कमलनाथ बहुमत साबित करके फिर से अपनी सरकार बनाएंगे ।