भोपाल । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राम पथ वन गमन निर्माण की समीक्षा की है । मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार राम पथ वन गमन निर्माण के लिए ट्रस्ट को गठित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बिजवासन सीट पर बीजेपी को वापसी की उम्म…
सड़क विकास निगम द्वारा सर्वे और निर्माण कार्य किया जाने के भी निर्देश सीएम कमलनाथ ने दिए हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में राम वन गमन पथ और इसमें पड़ने वाले अंचलों के विकास की कार्य योजना बनाई है। ‘राम वन गमन पथ के प्रस्तावित मार्ग में सतना, पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनुपपुर जिले आते हैं। राम वन गमन पथ के तीर्थस्थलों के जीणोद्धार, संरक्षण, विकास एवं जन सुविधाएं, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, मेले, उत्सव और अध्यात्मिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।’
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की नई रेत नीति से 3 माह में मिला अब तक सर्वाधिक राजस्व
राम वन गमन पथ को फोरलेन बनाए जाने का प्रस्ताव है। इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा। इस पथ के बीच में पड़ने वाले सभी नदी, झरने एवं जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त करना तथा छायादार वृक्षों के रोपण संबंधी कार्ययोजना तैयार की जाएगी।