मुख्यमंत्री भूपेश 2 अक्टूबर को करेंगे ‘गांधी ग्राम’ का भूमिपूजन, ग्रामोद्योग को मिलेगा बढ़ावा | Chief Minister Bhupesh will perform Bhoomipujan of 'Gandhi Gram' on 2 October

मुख्यमंत्री भूपेश 2 अक्टूबर को करेंगे ‘गांधी ग्राम’ का भूमिपूजन, ग्रामोद्योग को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री भूपेश 2 अक्टूबर को करेंगे ‘गांधी ग्राम’ का भूमिपूजन, ग्रामोद्योग को मिलेगा बढ़ावा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: October 1, 2020 1:48 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से गांधी ग्राम की स्थापना के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों को भूमिपूजन करेंगे। गांधीग्राम की स्थापना कांकेर जिले के कुलगांव में जिला प्रशासन एवं वनमंडल कांकेर द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। इसका उद्देश्य क्षेत्र के ग्रामीण विकास एवं कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्व-रोजगार से जोड़ना है। गांधी ग्राम की स्थापना स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों से ग्रामीण परिवेश को ध्यान में रखते हुए की जाएगी। यहां 100 प्रशिक्षणार्थियों की आवासीय व्यवस्था भी रहेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मौके पर हितग्राहियों को वन भूमि अधिकार उपभोग पट्टों का वितरण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री मोहम्मद अकबर करेंगे।

Read More News: रोका गया प्रियंका और राहुल का काफिला, हाथरस के लिये पैदल निकले

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन एवं वन मण्डल कांकेर द्वारा ग्राम कुलगांव में स्थापित किये जा रहे ‘‘गांधी ग्राम’’ में कौशल उन्नयन प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षण कक्ष, रसोई घर और डायनिंग व्यवस्था सहित 100 प्रशिक्षुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी। इस प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन वन प्रबंधन समिति कुलगांव के इन्दिरा वन मितान स्व-सहायता समूह द्वारा किया जाएगा।

Read More News: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण प्रमुख रूप से बच्चों से फैल रहा: अनुसंधान

इस प्रशिक्षण केन्द्र में प्रमुख रूप से वनोपज प्रसंस्करण (लाख प्रसंस्करण, हर्रा प्रसंस्करण, इमली प्रसंस्करण), लाख उत्पादन, शहद उत्पादन के लिए आधुनिक विधि, औषधीय पौधांे की खेती बांस आधारित उत्पाद निर्माण, गोबर से विभिन्न उत्पाद जैसेः-फ्यूल प्लेट, दीया, कार्ड, खाद, वर्मी कम्पोस्ट, जैविक खाद का निर्माण, नर्सरी कार्य, बाड़ी, माली, पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मछली पालन, कुक्कुट पालन, मशरूम उत्पादन एवं प्राकृतिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा यहां अन्य विषयों पर भी प्रशिक्षण दिए जाएंगे। ‘‘गांधी ग्राम’’ की स्थापना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ उनका कौशल उन्नयन होगा, जिससे लघु वनोपज आधारित कुटीर उद्योग एवं लघु ग्रामोद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र के युवाओं के रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

Read More News: शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत, पति के साथ बाइक से गई थीं रायपुर

कार्यक्रम में विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर मोहन मण्डावी, विधायक अंतागढ़ अनूप नाग, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, जिला पंचायत कांकेर के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, जनपद पंचायत कांकेर के अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, जनपद सदस्य कांकेर ईश्वर कावड़े, ग्राम पंचायत कुलगांव के सरपंच कमलेश पदमाकर और वन प्रबंधन समिति ग्राम कुलगांव के अध्यक्ष शिवलाल सलाम इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

Read More News: अवैध शराब को लेकर विवाद मामले में TI लाइन अटैच, SI सस्पेंड, पिथौरा SDO बनाए गए जांच अधिकारी