मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल करेंगे तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए 'शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना' का ऐलान | Chief Minister Bhupesh Baghel will announce 'Shaheed Mahendra Karma Tendupatta Collectors Social Security Scheme' for Tendupatta collectors tomorrow.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल करेंगे तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए ‘शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना’ का ऐलान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल करेंगे तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए 'शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना' का ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: August 4, 2020 12:38 pm IST

रायपुर: शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना में तेंदूपत्ता संगहण कार्य में लगे पंजीकृत संग्राहक परिवार के मुखिया (50 वर्ष से अधिक आयु नहीं होने की स्थिति में) की सामान्य मृत्यु पर नामांकित व्यक्ति अथवा उत्तराधिकारी को 2 लाख रूपए की अनुदान सहायता राशि प्रदान की जाएगी। दुर्घटना से मृत्यु होने पर दो लाख रूपए अतिरिक्त प्रदान किया जाएगा। दुर्घटना में पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रूपए और आंशिक विकलांगता की स्थिति में एक लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि दी जाएगी।

Read More: राम मंदिर ‘भूमिपूजन’ के लिए मुहूर्त तय करने वाले पुजारी को मिल रही धमकियां, सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले को लेकर किया था अलर्ट

योजना के अंतर्गत यदि संग्राहक परिवार के मुखिया की 50 से 59 आयु वर्ष के बीच सामान्य मृत्यु होती है, तो 30 हजार रूपए, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 75 हजार रूपए, दुर्घटना में पूर्ण विकलांगता की स्थिति पर 75 हजार रूपए और आंशिक विकलांगता की स्थिति में 37 हजार 500 रूपए की सहायता अनुदान राशि परिवार के नामांकित व्यक्ति अथवा उत्तराधिकारी को दी जाएगी।

Read More: निर्माण के बाद ऐसा दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर.. तस्वीरें जारी

छत्तीसगढ़ राज्य में तेंदूपत्ता संग्रहण में लगे परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वन विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के समन्वय से यह योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा किया जाएगा, जिसमें संबंधित जिला यूनियन द्वारा ही एक माह के अंदर प्रकरणों का निराकरण करते हुए सहायता अनुदान की राशि सीधे संग्राहकों के बैंक खातों में प्रदाय की जाएगी, जिससे प्रकरणों का निराकरण सुगमता एवं शीघ्रता से किया जा सकेगा।

Read More: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइन, राजधानी के नेहरू स्टेडियम में होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम

गौरतलब है कि राज्य सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों के सामाजिक सुरक्षा एवं आर्थिक सुदृढ़ता सुनिश्चित करने हेतु वचनबद्ध है। राज्य में तेंदूपत्ता संग्रहण दर 2500 रूपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 रूपए प्रति मानक बोरा की गई है।

Read More: लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले मोहम्मद शरीफ को मिला राम मंदिर भूमिपूजन में शामिल होने का न्योता

 
Flowers