रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर बयान दिया है। इसके अलावा प्रदेश बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी सीएम ने जवाब दिया है।
Read More News: देर रात युवक की गोली मारकर हत्या, घर से कुछ ही दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि कांग्रेसी चाहते है कि राहुल गांधी अध्यक्ष बने। हम सब की भी यही इच्छा है। इस दौरान पीएससी में अनियमितता के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे कार्यकाल में कोई गड़बडी नहीं हुई। बीजेपी के शासनकाल में अनियमितता हुई है।
Read More News: कटघरे में PSC… चयन पर सवाल! अभ्यर्थी ने लगाए गंभीर आरोप तो बीजेपी ने खोला मोर्चा
दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र से छत्तीसगढ़ के चावल कोटे पर चर्चा होगी। केंद्रीय खाद्य मंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। सीएम ने कहा कि हमारी मांग 60 लाख मीट्रिक़ धान उठाव हो। जरूरत पड़ी पीएम से मिलने का समय मागेंगे। बता दें कि दिल्ली दौर के दौरान सीएम भूपेश तीन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गड़करी, और हरदीप पुरी से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही सीएम कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं से भी मुलाकात कर प्रदेश सरकार के कामकाज की जानकारी देंगे।
Read More News: राममंदिर के चंदे पर विवाद! बीजेपी ने लगाया कांग्रेस और वामदलों पर साजिश का आरोप, कांग्रेस ने कहा चंदे के पैसे से
प्रदेश में बढ़ते अपराध पर भी सीएम ने बयान दिया। बलात्कार की घटनाओं पर सीएम भूपेश ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दुःखद हैं। इन्हें रोकने तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।
Read More News: राममंदिर के चंदे पर विवाद! बीजेपी ने लगाया कांग्रेस और वामदलों पर साजिश का आरोप, कांग्रेस ने कहा चंदे के पैसे से