रायपुर। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे देश में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस ने कोरोना काल में नए संसद भवन की जरूरत पर सवाल उठाया । वहीं बीजेपी भी पूरी ताकत से कांग्रेस की घेराबंदी में जुट गई है। नए संसद भवन की लड़ाई छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन नए विधानसभा तक पहुंच गई है। दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर निशाना साधा है कि एक तरफ कांग्रेस सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का विरोध करती है, तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार नया विधानसभा बना रही है।
पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का बयान, 18+ के वैक्सीनेशन को लेकर स… सोनू सूद की एक और बड़ी पहल, फ्रांस से मंगाए ऑक्सीजन प्लांट्स, चीन से भी मंगवाए थे ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स
2018 में प्रचंड जीत के साथ छत्तीसगढ़ में आई कांग्रेस सरकार को 2 साल से ज्यादा वक्त हो गया है, लेकिन इस दौरान उसके और केंद्र सरकार के बीच कभी एक राय कभी नहीं बन पाई है। इसकी एक बड़ी वजह केंद्र में बीजपी का सरकार होना है। बीते दो सालों में खासतौर पर कोविड काल में केंद्र सरकार के मंत्री या भाजपा के बड़े नेता छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी राज्य की समस्याओं के समाधान और केंद्र की नीतियों में परिवर्तन के लिए सुझाव भरे पत्र लिखे हैं। बीते एक माह में ही केंद्र के तीन वरिष्ठ मंत्री पीयूष गोयल, हर्षवर्धन और हरदीप पुरी ने रेल आइसोलेसन कोच, कोरोना वैक्सीन, और शराब की होम डिलीवरी के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा है। इनके आरोपों का जवाब कांग्रेस ठीक से दे भी नहीं पाई थी,कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस और छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें- शादी, दाह संस्कार कार्यक्रम में 10 लोग ही हो सकेंगे शामिल, शहडोल मे…
जेपी नड्डा ने अपने पत्र में लिखा कि कांग्रेस एक ओर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का विरोध करती है, तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार नया विधानसभा परिसर बना रही है। जेपी नड्डा के इस पत्र को भाजपा के राष्ट्रीय और छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं।
नड्डा के इस पत्र पर पलटवार करते हुए पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास खुद का विधानसभा नहीं है, इसलिए नया विधानसभा बना रहे हैं, जबकि देश के पास ऐतिहासिक संसद भवन है। इसलिए कोरोना काल में नए भवन की जरुरत नहीं है, साथ ही ये भी कहा कि मोदी सरकार कोरोना के मामले पर फेल साबित हुई है, इसलिए कांग्रेस शासित राज्यों के कामकाज पर नजर रख रही है।
पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का बयान, 18+ के वैक्सीनेशन को लेकर स…
कांग्रेस ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में मोदी की नीतियों से देश की जनता परेशान हुई है। जनता की समस्या का समाधान करने के लिए कांग्रेस बार-बार केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछती है। जिसका जवाब देना छोड़ और मामले को डायवर्ट करने के लिए केंद्र सरकार के मंत्री और भाजपा के नेता कांग्रेस शासित राज्यों के कामकाज पर सवाल उठाते हैं।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में हो रही बारिश, किसानों को भार…
केंद्र और राज्य सरकार संघीय ढांचे के तहत काम करते हैं। ऐसे वक्त में जब पूरा देश कोराना महामारी से जूझ रहा है। लोगों की जान जा रही है। तब मानवता की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। बावजूद इसके दो जिम्मेदार सरकारें एक दूसरे को फेल बताने में जुटी हैं। वास्तव में मौजूदा दौर में केंद्र और राज्य सरकारों को कोरोना से निपटने दुनिया के अन्य देशों से सीखने की जरुरत है जो कोरोना से लड़ाई जीते चुके हैं, तभी यहां भी कोरोना के खिलाफ जारी जंग को सही अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है।
देखें वीडियो-