भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने संपर्क किया है। IBC24 पर खबर दिखाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने मजदूरों के हित में बड़ा कदम उठाया है। छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम विभाग के सचिव सोनमणी बोरा ने मध्यप्रदेश सरकार के अधिकारियों से बात की है। छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने IBC24 चैनल के माध्यम से भी मजदूरों से चर्चा की है।
ये भी पढ़ें- इंदौर में कोरोना के 110 नए मरीज मिले, राज्य में 1097 पहुंचा आंकड़ा
छत्तीसगढ़ सरकार ने मजदूरों के खातों की भी ली जानकारी है, छत्तीसगढ़ सरकार ने यहां फंसे मजदूरों को जल्द मदद का भरोसा दिया है।
आईबीसी 24 पर खबर दिखाए जाने के बाद भोपाल कलेक्टर ने निर्देश दिए है। भोपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को बिना राशन कार्ड राशन मुहैया कराने के निर्देश दिए है। बागसेवनिया स्थित राशन की दुकान से मजदूरों को राशन मिलना शुरु हो गया है।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना सैंपल की जांच के लिए अब पूल टेस्टिंग, विदेशों…
छत्तीसगढ़ सरकार ने मध्यप्रदेश शासन से बातचीत कर मध्यप्रदेश में फंसे मजदूरों की हर संभव मदद का भरोसा दिया है। मजदूरों को काम पर लाने वाले ठेकेदार को भी छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम विभाग ने पूरा भुगतान करने के निर्देश दिए है।