छत्तीसगढ़ : औषधी विभाग ने एल्विस हेल्थकेयर कम्पनी को भेजा नोटिस, नकली दवा सप्लाई करने के संबंध में मांगा जवाब | Chhattisgarh: Drug department sent notice to Elvis Healthcare Company Keep favor in relation to supplying fake medicine

छत्तीसगढ़ : औषधी विभाग ने एल्विस हेल्थकेयर कम्पनी को भेजा नोटिस, नकली दवा सप्लाई करने के संबंध में मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ : औषधी विभाग ने एल्विस हेल्थकेयर कम्पनी को भेजा नोटिस, नकली दवा सप्लाई करने के संबंध में मांगा जवाब

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: March 7, 2021 6:41 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के औषधी विभाग ने एल्विस हेल्थकेयर कंपनी को नोटिस भेजकर नकली दवा सप्लाई करने के संबंध में पक्ष रखने को कहा है। बता दें कि एल्विस हेल्थकेयर कंपनी की पोवीडोन आयोडीन एंटीसेप्टिक जांच में नकली पाई गई थी।

ये भी पढ़ें-
मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नर्मद…

प्रशासन ने नोटिस भेजकर नकली दवा के संबंध में अपना पक्ष रखने को कहा है। कंपनी को स्पष्ट किया गया है कि 28 मार्च तक जवाब नहीं आता तो कोर्ट में मामला पेश किया जाएगा। बता दें कि फरवरी में सैंपल लिया गया था, 26 फरवरी को रिपोर्ट आई थी। रिपोर्ट में सॉल्यूशन के नकली होने की पुष्टि हुई थी।

ये भी पढ़ें-
राज्य न्यायिक अकादमी के कार्यक्रम में CJI ने कहा-अच्छे बदलाव जरूरी,…

बता दें कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में एल्विस हेल्थकेयर कंपनी पोवीडोन आयोडीन एंटीसेप्टिक की सप्लाई करती है ।

Reda More: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाना पड़ सकता है भारी, कार्रवाई किए जाने का प्रावधान