रायपुर: कोविड 19 के बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार ने बचाव के लिए प्रदेश में 31 मार्च तक सभी जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सुविधाओं को बंद रखने का निर्देश दिया है। संकट के इस दौर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका देखने को मिली है। इसी बीच मुख्य सचिव आरपी मंडल ने 7 पड़ोसी राज्यों को पत्र लिखकर परिवहन सेवाएं बंद करने और क्वारंटाइन करने को कहा है।
Read More: खैर नहीं कोविड 19 को लेकर फेक न्यूज वायरल कर दहशत फैलाने वालों की, तत्काल होगी कार्रवाई!
मिली जानकारी के अनुसार सीएस आरपी मंडल ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उड़िशा, उत्तप्रदेश, झारखंड और आंध्रप्रदेश मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए कहा है कि कोविड 19 से बचाव के लिए अगामी आदेश तक अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले बसों, कारों, टैक्सी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में आप से भी निवेदन है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को तत्काल प्रभाव से बंद क्वारंटाइन करें।
Follow us on your favorite platform: