छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए दसवी- बारहवीं की परीक्षा के नतीजे, 10 वीं में प्रज्ञा कश्यप तो 12 वीं में टिकेश वैष्णव ने मारी बाजी, देखें टॉपर लिस्ट | Chhattisgarh Board of Secondary Education released results of class XII exams See topper list

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए दसवी- बारहवीं की परीक्षा के नतीजे, 10 वीं में प्रज्ञा कश्यप तो 12 वीं में टिकेश वैष्णव ने मारी बाजी, देखें टॉपर लिस्ट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए दसवी- बारहवीं की परीक्षा के नतीजे, 10 वीं में प्रज्ञा कश्यप तो 12 वीं में टिकेश वैष्णव ने मारी बाजी, देखें टॉपर लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: June 23, 2020 5:43 am IST

रायपुर । लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज दसवी और बारहवीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आज सुबह ठीक 11 बजे दसवीं और बारहवी के साथ हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम के परिणाम जारी किए गए हैं। सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नतीजे जारी किए हैं। 10 वीं में प्रज्ञा कश्यप ने टॉप किया है। प्रज्ञा कश्यप ने सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं। 12 वी में मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने टॉप किया है। दसवीं में दूसरे स्थान पर प्रशंसा राजपूत ने 99.33  फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर बालोद की भारती यादव ने 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं बारहवीं में मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने टॉप किया है,उन्हें 97.80 अंक प्राप्त किए हैं । दूसरे स्थान पर रायपुर की श्रिया अग्रवाल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, श्रिया टॉप लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे  स्थान पर तनु यादव ने 96.60 अंक प्राप्त किए हैं। 

 देखें छत्तीसगढ़ के टॉपर की लिस्ट-

Image may contain: 4 people, indoor

Image may contain: 6 people

Image may contain: 6 people

Image may contain: 4 people

बता दें छत्तीसगढ़ में 2 मार्च से 12वीं और 3 मार्च 10वीं की परीक्षा शुरू हुई थी। 10वीं के 3 लाख 92 हजार परीक्षार्थी और 12वीं के 2 लाख 77 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड परीक्षा के दौरान एक हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी है।


IBC24 पर सबसे पहले देखें Result
10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट IBC24 न्यूज चैनल और वेबसाइट IBC24.IN पर भी देख सकते हैं।
देखें लाइव वीडियो –