छ्त्तीसगढ़ भाजपा विधि प्रकोष्ठ और आईटी सेल घोषित, तोषन साहू बने रायपुर शहर जिला संयोजक, रिंकू शर्मा को बस्तर का दायित्व...देखें पूरी सूची | Chhattisgarh BJP Law Cell and IT Cell declared, Toshan Sahu becomes Raipur City District Convenor

छ्त्तीसगढ़ भाजपा विधि प्रकोष्ठ और आईटी सेल घोषित, तोषन साहू बने रायपुर शहर जिला संयोजक, रिंकू शर्मा को बस्तर का दायित्व…देखें पूरी सूची

छ्त्तीसगढ़ भाजपा विधि प्रकोष्ठ और आईटी सेल घोषित, तोषन साहू बने रायपुर शहर जिला संयोजक, रिंकू शर्मा को बस्तर का दायित्व...देखें पूरी सूची

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: March 9, 2021 1:52 pm IST

रायपुर। छ्त्तीसगढ़ भाजपा विधि प्रकोष्ठ और आईटी सेल की घोषणा कर दी गई है, विधि प्रकोष्ठ की नई टीम में जिला रायपुर शहर से भुवनलाल साहू को जिला संयोजक और हेमंत कुमार चंद्राकर को ग्रामीण रायपुर जिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। धर्मेंद्र दुबे को सरगुजा जिला संयोजक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: समय से पहले सत्रावसान को लेकर पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग, मुद्दों पर चर्चा कराने से पीछे हटने सत्…

इसके साथ ही आईटी सेल में तोषन साहू को रायपुर शहर जिला संयोजक और राजेश साहू को रायपुर ग्रामीण जिला संयोजक बनाया गया है। इनके अलावा आशीष पटेल को बिलासपुर जिला संयोजक, राजा महोबिया को दुर्ग जिला संयोजक, रिंकू शर्मा को बस्तर जिला संयोजक और विवेकानंद झा को जशपुर जिला संयोजक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:  पंडवानी गायक सुकालू राम निषाद के इलाज के लिए 25 हजार की तत्काल सहाय…

पूरी सूची यहां देखिए —

 

 
Flowers