जांजगीर-चांपा: देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में कल से लॉक डाउन 3.0 लागू कर दिया जाएगा। दरअसल, लॉकडाउन 2.0 की मियाद आज खत्म हो जाएगी। लॉक डाउन 3.0 में सरकार ने कई सेवाओं को छूट दी है। इसके साथ ही देशभर के कई इलाकों में सरकार ने शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। इसी बीच खबर आ रही है कि जांजगीर जिला प्रशासन ने शराब दुकानों का टाइम टेबल बदल दिया है।
नए जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अब जांजगीर-चांपा जिले में अब शराब की दुकानें सुबह 9 से 4 बजे तक खुलेंगी। बता दें कि पहले जारी किए गए आदेश के अनुसार सुबह 8 से शाम 7 बजे तक शराब दुकानों के खोलने के लिए कहा गया था। लेकिन अब टाइम टेबल बदल दिया गया है।