छत्तीसगढ़ में 16 जून से नहीं खुलेगा स्कूल? मंत्री चौबे बोले- बच्चों के संक्रमित होने की स्थिति में नहीं खुलेंगे स्कूल | CG Unlock: School will not open in Chhattisgarh from June 16? Minister Ravindra Chaubey said - schools will not open in case of children getting infected

छत्तीसगढ़ में 16 जून से नहीं खुलेगा स्कूल? मंत्री चौबे बोले- बच्चों के संक्रमित होने की स्थिति में नहीं खुलेंगे स्कूल

छत्तीसगढ़ में 16 जून से नहीं खुलेगा स्कूल? मंत्री चौबे बोले- बच्चों के संक्रमित होने की स्थिति में नहीं खुलेंगे स्कूल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: June 7, 2021 11:49 am IST

रायपुर: प्रदेश के सभी जिलों के अनलॉक होने के बाद प्रदेश सरकार अब स्कूलों को 16 जून से खोले जाने को लेकर मचे घमासान के बीच मंत्री रविंद्र चौबे ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। मंत्री चौबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि प्रदेश में स्कूलों को तभी खोला जाएगा, जब संक्रमण दर लगभग समाप्त हो जाए। बच्चों में संक्रमण फैलने की किसी भी स्थिति में स्कूल नहीं खोले जाएंगे।

Read More: बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, कहा- सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से नहीं है कोई विवाद

बता दें कि इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मीडिया से बात करते हुए स्कूल खुलने के संकेत दिए हैं। मंत्री ने अपने बयान में कहा कि 16 जून के बाद स्कूल खोलने पर विचार कर सकते हैं। नया शिक्षण सत्र 16 जून से शरू हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार की कोशिश रहेगी कि स्कूल खोला जाए। फिलहाल कोरोना संक्रमण पर भी ध्यान दिया जाएगा। अगर आगे भी संक्रमण के मामले कम रहे तो इस स्थिति में स्कूल खोले जाएंगे। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए फिलहाल बड़ी कक्षाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

Read More: राजधानी दिल्ली-मुंबई समेत इन दो राज्यों में तेज हुई अनलॉक की प्रक्रिया, इस तरह से खुलेंगी दुकानें..देखें नई गाइडलाइन 

वहीं, स्कूलों को खोले जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रदेश के स्कूलों को 16 जून से स्कूल खोले जाने के फैसले से मैं सहमत नहीं हूं। मैं क्या कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री इससे सहमत नहीं हैं। शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ कई मामलों में छत्तीसगढ़ पिछड़ा हुआ है, इसके लिए पूर्ण रूप से सरकार की शिक्षा व्यवस्था जिम्मेदार है। प्रदेश में शिक्षा का स्तर भी लगातार गिरते जा रहा है।

Read More: बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, कहा- सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से नहीं है कोई विवाद

 

 

 

 

 

 

 

 

cg unlock 4 guidelines cg unlock district cg unlock news cg unlock district list cg unlock news today cg unlock update cg unlock 5 guidelines cg unlock 1 guidelines cg unlock 2.0 cg unlock 2 cg unlock 4 guidelines cg unlock district cg unlock news cg unlock district list cg unlock news today cg unlock update cg unlock 5 guidelines cg unlock 1 guidelines cg unlock 2.0 cg unlock 2 cg unlock cg unlock pdf cg unlock news cg unlock district cg unlock update cg unlock news today cg unlock

 
Flowers