छत्तीसगढ़ के इकलौते पुलिस अधिकारी लक्ष्मण केवट को चौथी बार नवाजा जाएगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से, 100 से अधिक नक्सलियों को कर चुके हैं ढेर | CG Police Jawan Laxman Kewat will 4th time honored by president medal

छत्तीसगढ़ के इकलौते पुलिस अधिकारी लक्ष्मण केवट को चौथी बार नवाजा जाएगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से, 100 से अधिक नक्सलियों को कर चुके हैं ढेर

छत्तीसगढ़ के इकलौते पुलिस अधिकारी लक्ष्मण केवट को चौथी बार नवाजा जाएगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से, 100 से अधिक नक्सलियों को कर चुके हैं ढेर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: January 26, 2020 2:40 am IST

राजनांदगांव: अपने अदम्य साहस और कुशल नेतृत्व के बल पर नक्सलियों के दांत खट्टे करने वाले छत्तीसगढ़ पुलिस का बहादुर जवान लक्ष्मण केवट को चौथी बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बता दें लक्ष्मण केवट को पहले भी तीन बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। लक्ष्मण केवट फिलहाज राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित गातापार थाने में पदस्थ हैं।

Read More: गणतंत्र दिवस पर आजादी का जश्न, पुलिस ने दो नाबालिगों को आजाद कराया नक्सलियों के चंगुल से

लक्ष्मण केंवट की पहचान छत्तीसगढ़ में सबसे सफल नक्सल ऑपरेशन चलाने वाले पुलिस अधिकारी के रूप में बन चुकी है। वे अभी तक 100 से अधिक नक्सल ऑपरेशन का नेतृत्व कर चुके हैं। इसमें 25 मुठभेड़ में उन्हें पूरी तरह सफलता मिली है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि लक्ष्मण केंवट ने अकेले ही अब तक 41 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इसमें अकेले 6 मुठभेड़ राजनाँदगाँव में हुई थी, जहां वे 13 नक्सलियों को मार चुके हैं।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ”मावा बस्तर-बेरसिंता बस्तर” कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा- विश्वास, विकास एवं सुरक्षा छत्तीसगढ़ सरकार का मूलमंत्र

गौरतलब है की वर्तमान में लक्ष्मण केंवट राजनांदगांव जिले के गातापारा थाना प्रभारी हैं। 34 वर्षीय लक्ष्मण की पहचान आज छत्तीसगढ़ में एनकांउटर विशेषज्ञ की बन चुकी है। वे बड़ी बहादुरी के साथ नक्सल मोर्चे पर लड़ते हैं। यही वजह कि उन्हें चौथी बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है। वे छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे पुलिस अधिकारी बन गए हैं, जिन्हें चार बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार मिल रहा है। इसके पहले 2016, 2017, 2018 में उन्हें यह सम्मान मिल चुका है।

Read More: उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित होंगे SI चेतन दुबे, गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवाजा जाएगा राष्ट्रपति पदक से

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers