लॉकडाउन के दौरान इन सेवाओं पर रहेगा प्रतिबंध, 31 मई तक जारी रहेगी ये गाइडलाइन | raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lock

लॉकडाउन के दौरान इन सेवाओं पर रहेगा प्रतिबंध, 31 मई तक जारी रहेगी ये गाइडलाइन

लॉकडाउन के दौरान इन सेवाओं पर रहेगा प्रतिबंध, 31 मई तक जारी रहेगी ये गाइडलाइन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: May 14, 2021 5:45 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। हालात पर नियंत्रण को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जारी गाइडलाइन के अनुसार राजधानी रायपुर में 31 मई तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान प्रशासन ने कुछ सेवाओं को छूट दी है तो कुछ सेवाएं अभी भी प्रतिबंधित रहेंगी। वहीं, प्रशासन ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को ऑड ईवन फार्मूले से खोलने का निर्देश दिया है।

Read More: नहीं होगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, 12वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित, शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज 7 हजार 594 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 10 हजार 444 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 172 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 11461 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: सोशल मीडिया पर वायरल हुई परेश रावल के निधन की खबर, अभिनेता ने ट्वीट कर कहा- माफी चाहूंगा क्योंकि मैं तो 7 बजे…

आज 7 हजार 594 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 99 हजार 925 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 72 हजार 500 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,15,964 हो गई है।

Read More: दुर्ग जिले में भी बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन, लेकिन मिल सकती है अतिरिक्त छूट

लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधि रहेंगी ये सेवाएं
1. सभी मंडी और सब्जी बाजार (रायपुर में शास्त्री मार्केट जैसे बड़े बाजार) जनता के लिए नहीं खुलेंगे। 
2. होटल और रेस्तरां (केवल होम डिलीवरी की अनुमति है)।
3. मैरिज हॉल, सिनेमा हॉल, जिम।
4. मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, सुपर मार्केट, पार्क, शोरूम, अन्य सामान्य स्थान।
5. समूह उपस्थिति वाले सभी धार्मिक स्थल।
6. उपरोक्त बी7 को छोड़कर, सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक सभा, सार्वजनिक विरोध निषिद्ध रहेंगे।
7. कोचिंग कक्षाएं।
8. स्कूल और कॉलेज (छात्रों के लिए), छात्रावास (केवल परीक्षा देने वाले छात्रों को छोड़कर)। सरकार के अनुसार परीक्षा की अनुमति दी जा सकती है। तटरक्षक के आदेश।
9. शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी (केवल ऑनलाइन डिलीवरी की अनुमति होगी)
10. तेलीबांधा, बुद्ध तालाब, जंगल सफारी, अन्य राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य जैसे पर्यटक स्थल 31.05.2021 तक बंद रहेंगे।
11. पान ठेला, गोलगप्पे ठेले, और इसी तरह के मोबाइल भोजनालयों, चौपाटी, ठेला और सड़क किनारे छोटी भोजनालयों की दुकानों की अनुमति नहीं है।
12. सैलून / स्पा
13. सरकार में जनता की आवाजाही या उपस्थिति। कार्यालय, विशिष्ट आदेशों को छोड़कर। (रजिस्ट्री कार्यालयों के लिए अपवाद जो खोले जाएंगे)।
14. सभी दुकानें और प्रतिष्ठान रविवार को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस पर शाम 5.00 बजे के बाद बंद रहेंगे, और अगले कार्य दिवस को खोलने के अपने सामान्य कार्यक्रम के अनुसार खुलेंगे।
15. हर रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। केवल पेट्रोल पंप, अस्पताल चिकित्सा प्रतिष्ठान, दवा की दुकानें, पीडीएस दुकानें, दूध होम डिलीवरी, पालतू जानवर की दुकानें, एलपीजी, समाचार पत्र और फलों, सब्जियों की होम डिलीवरी, और अन्य अनुमत वस्तुओं और सेवाओं को रविवार को अनुमति दी जाएगी।
16. रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के जी जिले उपरोक्त छूट प्रदान कर सकते हैं। अन्य जिलों को अपनी स्थानीय स्थितियों का आकलन करने और इस समूह में दिए गए निर्देशों के अनुसार पहली श्रेणी की छूट का चयन करने के लिए, 4 मई को भाग बी में।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lockdown update raipur cg lockdown today raipur cg lockdown update today raipur cg lockdown details raipur cg lockdown news hindi today 2021 raipur cg lockdown news today 2021 raipur cg lockdown date 2021 raipur cg lockdown news raipur cg lockdown news live raipur cg lockdown song dj remix raipur cg lockdown news update today hindi raipur cg lockdown news today live raipur cg lockdown song raipur cg lockdown 2021 raipur cg lockdown news 2021 raipur cg lockdown shadi tik tok raipur cg lockdown shadi raipur cg lockdown comedy raipur cg lockdown news today live 2021 raipur cg lockdown song dj raipur cg lockdown tik tok video raipur chhattisgarh lockdown raipur chhattisgarh lockdown news raipur chhattisgarh lockdown news today raipur chhattisgarh lockdown date raipur chhattisgarh lockdown news today live raipur chhattisgarh lockdown again raipur chhattisgarh lockdown news 2021 raipur chhattisgarh lockdown update raipur chhattisgarh lockdown date 2021 raipur chhattisgarh lockdown march 2021 raipur chhattisgarh lockdown news raipur chhattisgarh lockdown latest news raipur chhattisgarh lockdown 2021 raipur chhattisgarh lockdown news today raipur chhattisgarh lockdown news 2021 raipur chhattisgarh lockdown news live raipur chhattisgarh lockdown news today in hindi raipur chhattisgarh lockdown samachar raipur chhattisgarh lockdown march 2021 raipur chhattisgarh lockdown today

 
Flowers