रायपुर: कोरोना की दूसरी लहर और नए स्ट्रेन के खतरे के बीच प्रदेश को थोड़ी राहत मिली है। आंकड़े बताते हैं कि पॉजिटिविटी दर पहले से आधी हो गई है वहीं डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी तेजी बढ़ी है। ऐसे में जिन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हुई है..वहां आने वाले दिनों में लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने की संभावना जताई जा रही है। CM भूपेश बघेल की व्यापारियों और सभी कलेक्टरों की बैठक के बाद इसके संकेत भी मिले हैं। लेकिन सवाल है कि लॉकडाउन में ढील से लापरवाही बढ़ेगी, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ेगा? पिछले 9 अप्रैल से जारी लॉकडाउन आखिर कितना कारगर रहा?
कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के इस बयान से साफ है कि भूपेश सरकार अभी छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म करने के मूड में नहीं है। लेकिन राजधानी रायपुर सहित कई जिलो में 17 मई से आंशिक रियायत जरूर मिलेगी। दरअसल 1 महीने से ज्यादा लंबे लॉकडाउन में संक्रमण दर में गिरावट तो आई है, लेकिन हालात अभी भी अच्छे नहीं कहे जा सकते, अगर तत्काल जिलों को अनलॉक कर दिया गया तो संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ सकता है। लिहाजा राज्य सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। अभी सिर्फ उन दुकानों को ही खोलने पर विचार किया जा रहा है, जो बहुत जरूरी है और जहां पर भीड़ कम आने की संभावना है। CM भूपेश बघेल और जिला प्रशासन के साथ चर्चा के बाद व्यापारी बाजार में भीड़ को नियंत्रण करने का आश्वासन जरूर दे रहे हैं।
बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में 17 मई तक लॉकडाउन लागू है। संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार का लॉकडाउन का फैसला कारगर साबित होता दिख रहा है। आकंड़ों पर गौर करें तो 9 अप्रैल को प्रदेश में संक्रमण की दर 24 % तक पहुंच गई थी। 13 मई को पॉजिटिविटी दर 13 फीसदी रहा, जबकि मौत के आंकड़े 3 गुना ज्यादा हो गई है। 9 अप्रैल को 63 मौत हुई थी, जबकि 13 मई को कोरोना से 195 लोगों की मौत हुई। हालांकि राहत की खबर ये है कि कोरोना से जंग जीतकर सकुशल घर जाने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। 13 मई तक 7 लाख 61हजार 592 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं, कुल मिलाकर लॉकडाउन की अवधि में जिन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। वहां अब छूट के साथ बाजार खोलने की तैयारी है। फैसले पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं की अलग-अलग राय है।
Read More: लॉकडाउन के दौरान इन सेवाओं पर रहेगा प्रतिबंध, 31 मई तक जारी रहेगी ये गाइडलाइन
पिछले दो महीने से कोरोना की दूसरी लहर और नए स्ट्रेन के खतरे से जूझ रहे छत्तीसगढ़ को थोड़ी राहत तो जरूर मिली है। रायपुर और दुर्ग संभाग में मरीजों की संख्या घटी है, लेकिन बिलासपुर, रायगढ़ सहित कई जिलों में संक्रमण दर अभी चिंताजनक बनी हुई है। ऐसे में अगर जल्दबाजी में अगर कोई चूक होती है तो अबतक उठाए गए तमाम कदमों और सख्तियों पर पानी फिर जाएगा। ये बात प्रदेश सरकार भी भलीभांती समझती है। यही वजह है कि लॉकडाउन को लेकर वो बेहद फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।