कोरोना संक्रमण के चलते मासूम बच्चों के सिर से उठ गया मां-बाप का साया, शिक्षक दंपति की इलाज के दौरान मौत | raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lock
जगदलपुर: कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौत भी ऐसी की पूरा का पूरा परिवार ही मुसीबतों की मार झेल रहा है। बस्तर जिले में कल 7 लोगों की मौत हुई, इनमें से एक शिक्षक परिवार की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया।
दरअसल कोरोना पॉजिटिव शिक्षक की मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई, जिसके मौत को 2 घंटे बाद होम आइसोलेशन में से घर पहुंची कोरोना पॉजिटिव पत्नी की भी मौत हो गई। शिक्षक दंपति के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। मृतक शिक्षक मूलतः रायगढ़ के रहने वाले थे। ऐसे में अब दंपति के शव को मरचुरी में रखवाया गया है और उनके परिजनों को उनकी मौत की सूचना भी दे दी गई है। इधर रोजाना होने वाली मौत के आंकड़े शहर के नजदीक के विकासखंड में ज्यादा देखने को मिल रहा है।