CG Ki Baat! जब हर सरकार विकास कार्यों का हवाला देकर कर्ज लेती है, तो फिर ’मेरा कर्ज Vs तेरा कर्ज’ की लड़ाई क्यों? | CG Ki Baat! When every government takes a loan citing development works, then why the fight for 'Mera Karj Vs Tera Karj'?

CG Ki Baat! जब हर सरकार विकास कार्यों का हवाला देकर कर्ज लेती है, तो फिर ’मेरा कर्ज Vs तेरा कर्ज’ की लड़ाई क्यों?

CG Ki Baat! जब हर सरकार विकास कार्यों का हवाला देकर कर्ज लेती है, तो फिर ’मेरा कर्ज Vs तेरा कर्ज’ की लड़ाई क्यों?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : December 25, 2020/5:00 pm IST

रायपुरः दिसंबर की कड़कड़ाती सर्दी ने पारा गिरा दिया है लेकिन विधानसभा के शीत सत्र में मुद्दों की गर्मी से सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। शीत सत्र के चौथे दिन सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी ने सरकार पर कर्ज के भरोसे चलने का आरोप लगाया तो, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा जवाबी हमला किया। सीएम ने कहा कि हां हमारी सरकार ने कर्ज लिया है लेकिन किसानों के लिए, मोबाइल बांटने के लिए नहीं। नई बहस छिड़ी है किसका कर्ज ज्यादा हितकर।

Read More: इस धर्म में भी यीशु का होता है आदर..

गुरुवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष को ये करारा जवाब दिया। दरअसल शीत सत्र के चौथे दिन विधानसबा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर दो साल के कार्यकाल के दौरान वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने दो साल में करीब 30 हजार 632 करोड़ रुपए कर्ज लिया। इस हिसाब से प्रति सेकंड राज्य सरकार 5 हजार कर्ज ले रही है। बार-बार कर्ज लेने के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि आपकी प्राथमिकता अलग थी, हमारी अलग है। हमने किसानों का कर्जमाफ करने और धान की कीमत देने के लिए कर्ज लिया है, ना कि आपकी तहर मोबाइल बांटने के लिए।

Read More: देश की सबसे युवा मेयर बनने का दर्ज होगा रिकॉर्ड, जानिए आर्य राजेंद्रन के बारे में

इससे पहले विधानसभा में 2386 करोड़ का अनुपूरक बजट पास हुआ। बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष के तमाम आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हम छत्तीसगढ़िया हैं, और छत्तीसगढ़िया होने पर हमें अभिमान है। मुख्यमंत्री के जवाब पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में खुशहाली का आलम है वो हमारी देन है, पिछले 2 साल में कर्ज लेने के अलावा कोई भी विकास के काम नहीं हुआ।

Read More: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

कर्ज को लेकर सियासी आरोप प्रत्यारोप के बीच पिछले 2 साल में 25 हजार 277 करोड़ कर्ज ले चुकी है भूपेश सरकार, जिसके लिए उसे इस साल 5330 करोड़ ब्याज चुकाने होंगे। विधानसभा में रेणु जोगी के प्रश्न पर सीएम ने खुद ये लिखित जवाब दिया है, लेकिन सवाल है कि जब हर सरकार विकास कार्यों का हवाला देकर कर्ज लेती है, तो फिर मेरा कर्ज बनाम तेरा कर्ज की ये लड़ाई क्यों ?

Read More: शिक्षक, लाइब्रेरियन सहित इन पदों के लिए निकली भर्ती, 4 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन