स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 2681 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 13 की मौत

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 2681 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 13 की मौत

  •  
  • Publish Date - October 5, 2020 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2681 नए मामले सामने आए हैं और 2817 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 13 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

Read More: भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, 1378 अतिरिक्त कर्मियों को संविदा पर रखने की मिली अनुमति, बढ़ाई गई 1634 कर्मचारियों की सेवा अ​वधि

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायपुर 270, दुर्ग 266, राजनांदगांव 254, रायगढ़ 187, जांजगीर 182, कोरबा 174, बिलासपुर 129, बीजापुर 129, बस्तर 109, बलौदाबाजार 87, कांकेर 85, सरगुजा 78, महासमुंद 77, सूरजपुर 68, दंतेवाड़ा 55, बालोद 55, धमतरी 53, कोरिया 52, बलरामपुर 52, गरियाबंद 49, सुकमा 48, कवर्धा 44, कोंडागांव 42, बेमेतरा 42, मुंगेली 32, नारायणपुर 25, जशपुर 22, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 12 और अन्य राज्य 3 से मरीज शामिल हैं।

Read More: प्रशासनिक अफसरों के प्रभार में फेरबदल, IAS सोनमणि बोरा होंगे संसदीय कार्य विभाग के सचिव, अविनाश चंपावत को मिली ये जिम्मेदारी

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 1 लाख 26 हजार 05 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 97 हजार 67 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1081 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 27 हजार 857 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: कृषि कानून को लेकर 10 अक्टूबर को कांग्रेस का ‘वर्चुअल किसान सम्मेलन’, सीएम भूपेश बघेल किसानों को करेंगे संबोधित