मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 300 के पार, आज फिर मिले 837 नए मरीज | cg health Department Issued Medical Bulletin on Covid 19

मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 300 के पार, आज फिर मिले 837 नए मरीज

मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 300 के पार, आज फिर मिले 837 नए मरीज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: September 3, 2020 1:44 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 837 नए मामले सामने आए हैं और 730 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 13 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

Read More: पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- बेरोजगार युवा दर-दर भटक रहे, लेकिन सरकार झूठी घोषणाओं से ही पेट रही

मिली जानकारी के अनुसार आज मिले नए कोरोना मरीजों में जिला रायपुर से 300, जांजगीर-चांपा से 112 राजनांदगांव से 92, गरियाबंद से 69, बिलासपुर से 64, महासमुंद से 53, कोरिया से 32, दुर्ग से 31, रायगढ़ से 21, धमतरी से 17, कबीरधाम से 14, बालोद से 12, बस्तर से, मुंगेली व सरगुजा से 04-4, अन्य राज्य से 2 बेमेतरा बलौदाबाजार कोण्डागांव से 01-01 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

Read More: सैलून के लिए जिला प्रशासन का संशोधित आदेश, अब रविवार को नहीं मंगलवार को बंद रहेगी दुकानें

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 36520 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 18950 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 312 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 17258 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: अब बिना कार्ड निकालें ATM से पैसे, इस बैंक​ ने की शुरुआत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers