रायपुर: छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शुमार है, जो कोरोना संक्रमण की ओर अग्रसर है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित आधे से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।
जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज तीन नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है, जबकि दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 43 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 7 है, जिनका इलाज रायपुर एम्स में लगातार जारी है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 36 कोरोना संक्रमितों का उपचार कर डिस्चार्ज किया जा चुका है।
Read More: ग्रीन जोन में शराब और पान की दुकानों को खोलने की मिलेगी अनुमति, लेकिन ये होगी शर्त
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 18039 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 17199 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 43 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 797 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 36 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 7 मरीजों का उपचार जारी है।
Read More: आंध्रप्रदेश से नवोदय स्कूल के 10 बच्चे सकुशल वापस लौटे, अंबिका सिंहदेव ने की थी पहल
Follow us on your favorite platform: