रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 2106 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 430 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 29 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4011 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
Read More: छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर न्यायाधीशों का तबादला, देखिए सूची
आज 2106 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 29 हजार 649 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 13 हजार 749 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 11934 हो गई है।
Read More: सलमान खान ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, ट्वीट कर दी जानकारी
जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 793
राजनांदगांव- 126
बालोद- 22
बेमेतरा- 52
कवर्धा- 8
रायपुर- 573
धमतरी- 42
बलौदाबाजार- 29
महासमुंद- 76
गरियाबंद- 19
बिलासपुर- 101
रायगढ़- 16
कोरबा- 17
जांजगीर- 19
मुंगेली- 5
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 4
सरगुजा- 46
कोरिया- 28
सूरजपुर- 39
बलरामपुर- 6
जशपुर- 35
बस्तर- 20
कोंडागांव- 4
दंतेवाड़ा- 3
सुकमा- 1
कांकेर- 14
नारायणपुर- 3
बीजापुर- 3
अन्य राज्य- 2
Follow us on your favorite platform: