भूपेश सरकार ने जारी किया 3 करोड़ 80 लाख रूपए का फंड, संकटग्रस्त मजदूरों को बड़ी राहत | CG Government Released 3.80 Crore for Labour

भूपेश सरकार ने जारी किया 3 करोड़ 80 लाख रूपए का फंड, संकटग्रस्त मजदूरों को बड़ी राहत

भूपेश सरकार ने जारी किया 3 करोड़ 80 लाख रूपए का फंड, संकटग्रस्त मजदूरों को बड़ी राहत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: March 31, 2020 9:38 am IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन के श्रम विभाग द्वारा संकटग्रस्त और जरूरमत श्रमिकों की सहायता के लिए 3 करोड़ 80 लाख रूपए की राशि जारी की गई है। यह राशि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा प्रदेश के सभी जिलों को जारी की गई है।

Read More: कोविड-19: छत्तीसगढ़ के सभी शराब दुकान 7 अप्रैल तक बंद, सरकार ने जारी किया आदेश

इस राशि का उपयोग नोेवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण मण्डल के संकटग्रस्त और जरूरतमंद पंजीकृत श्रमिकों को तत्कालिक सहायता जैसे उनके भोजन, अस्थायी रूप से ठहरने की व्यवस्था, चिकित्सा, परिवहन, दुर्घटना आदि में आवश्यकतानुसार उन्हें सहुलियत प्रदान करने में किया जाएगा।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से फोन पर की बात, हर संभव मदद का दिलाया विश्वास

मण्डल द्वारा जारी राशि में रायपुर, बलौदा-बजार, बिलासपुर, महासमुन्द, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बस्तर, सरगुजा, दुर्ग और राजनांदगांव के सहायक श्रमायुक्त को 20-20 लाख रूपए जारी किया गया है। इसी तरह गरियाबंद, धमतरी, मुंगेली, कोण्डागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर, बालोद, बेमेतरा और कवर्धा के श्रम पदाधिकारी को 10-10 लाख रूपए की राशि जारी की गई है।

Read More: IPL पर सस्पेंस, अभी नहीं हुआ तो अगस्त-सितंबर में आयोजित किया जा सकता है टूर्नामेंट! चल रही चर्चा

 
Flowers