स्ट्रीट फूड वेंडरों के लिए निर्देश जारी, केवल पार्सल सुविधा के साथ लगानी होगी दुकान

स्ट्रीट फूड वेंडरों के लिए निर्देश जारी, केवल पार्सल सुविधा के साथ लगानी होगी दुकान

  •  
  • Publish Date - June 1, 2020 / 05:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के उद्देश्य से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आज यहां जारी आदेश के तहत स्ट्रीट फूड वेंडर (पथ विक्रेताओं, खान-पान केन्द्र) केवल पार्सल की सुविधा के साथ दुकान लगाने की अनुमति होगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों, नगर निगमों के आयुक्त तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

Read More: उच्चशिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, कॉलेज छात्रों को मिली राहत, सिर्फ फाइनल ईयर के छात्रों को देनी होगी परीक्षा

बता दें ​कि कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने सभी स्ट्रीट फूड वेंडरों को दुकान बंद करने का निर्देश जारी किया था। इसके बाद से सभी दुकानें बंद कर दी गई थी। लेकिन लॉकडाउन 5.0 में सरकार ने कई दुकानों संस्थानों को छूट दी है। इसके बाद अब स्ट्रीट फूड वेंडर भी दुकान लगा सकेंगे।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 400 पार