अंबिकापुर: कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान से बीपीएल परिवारों को लॉक डाउन के दौरान 6 माह का राशन मुफ्त देने की मांग की है। बता दें कि केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के दौरान राहत पैकेज का ऐलान करते हुए बीपीएल परिवारों को तीन महीन का राशन मुफ्त देने का ऐलान किया था।
Read More: जबलपुर में 5 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, सागर में 4 और अशोक नगर में एक नए मामले आए सामने
मंत्री भगत ने आगे कहा है कि सिर्फ बीपीएल परिवारों को ही नहीं बल्कि एपीएल परिवारों को भी मुफ्त में राशन दिया जाए। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की मदद करना चाहती है, तो सेंट्रल पुल में चावल की जमा करें। अगर केंद्र सरकार 10 लाख मीट्रिक टन चावल अतिरिक्त चावल जमा करती है, तो छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ी मदद होगी।
Read More: ओलंपिक खिलाड़ी ने की आत्महत्या, टीम के पूर्व साथी ने खेल जगत के लिए त्रासदी बताया