रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। आज सदन में द्वितीय अनुपूरक अनुमान मांगों पर मतदान और चर्चा होगी। बता दें सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया था।
Read More: मुख्यमंत्री निवास में 27 नवम्बर को आयोजित “जन चौपाल भेंट-मुलाकात’ कार्यक्रम स्थगित
वहीं, सदन में आज भारतीय संविधान के अंगीकरण की 70 वीं वर्षगांठ पर भी विधानसभा में चर्चा की जाएगी। प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से हुई मौत एवं पीड़ितों को दी गई भुगतान पर जवाब देंगे। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सरकार द्वारा शराबबंदी के लिए गठित समिति के क्रियाकलापों और नेता प्रतिपक्ष ने शराब दुकानों में बिक्री का मामला उठाया है।
इससे पहले कल सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष ने अधिकारी दीर्घा खाली रहने पर तंज कसा, धान और किसान के मामले पर स्थगन पर जारी चर्चा के बीच नेता प्रतिपक्ष ने सदन से की मांग कि जिन किसानों का परिपत्र आ गया हो, उनका पंजीयन किया जाए। कांग्रेस के भाजपा सांसदों के घर नगाड़ा बजाने का मामला भी नेता प्रतिपक्ष ने उठाया कहा-सांसदों ने गंगा जल लेकर थोड़े ही कहा था कि हम किसानों का धान खरीदेंगें।
Read More: सीएम भूपेश बघेल का ऐलान, किसानों को हर हालत में किया जाएगा 2500/ क्विंटल धान का भुगतान
धान पर चर्चा के दौरान धरमलाल कौशिक ने कहा इस समस्या का निराकरण 1 दिसम्बर की जगह 1 नवम्बर कर देते तो ऐसी स्थिति नही आती। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बहुमत के अहंकार में आने की जरूरत नही है मुख्यमंत्री जी। इसपर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा मैं किसी अहंकार में नहीं हूं, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा अहंकार में तो वह थे जो अभी यहां नहीं हैं।