सेंट्रल विस्टा समर्थक बताएं मोदी महल जरूरी या ऑक्सीजन, CM भूपेश का कोरोनाकाल में नए निर्माण कार्यों पर रोक लगाना सराहनीय कदम- घनश्याम तिवारी | Central vista supporters tell Modi palace essential or oxygen Commendable step of CM Bhupesh to stop new construction works in the coronary - Ghanshyam Tiwari

सेंट्रल विस्टा समर्थक बताएं मोदी महल जरूरी या ऑक्सीजन, CM भूपेश का कोरोनाकाल में नए निर्माण कार्यों पर रोक लगाना सराहनीय कदम- घनश्याम तिवारी

सेंट्रल विस्टा समर्थक बताएं मोदी महल जरूरी या ऑक्सीजन, CM भूपेश का कोरोनाकाल में नए निर्माण कार्यों पर रोक लगाना सराहनीय कदम- घनश्याम तिवारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: May 13, 2021 11:15 am IST

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता ने कोरोनाकाल में निर्माण कार्यो की जगह जनता के प्रति अपनी प्राथमिकता को फिर से साबित करते हुए, राजधर्म का पालन किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि संकटकाल के इस दौर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सक्रियता नीतिगत निर्णय के चलते छत्तीसगढ़ संक्रमण के दूसरे दौर से बार बाहर निकल रहा है।

पढ़ें- लॉकडाउन में दुकान से गायब हुई 500 पेटी महंगी शराब ?..

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, प्रदेश में बड़े निर्माण कार्यों पर राज्य सरकार ने तत्काल रोक लगाई है, नए रायपुर में नया राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, विधानसभा भवन, मंत्रीआवास, अधिकारियों के आवास, सर्किट हाउस निर्माण पर भी रोक लगाई है, इसके साथ ही नवा रायपुर में जारी सभी बड़े निर्माण कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अलग-अलग विभागों से आदेश जारी किए गए हैं। पूर्ववर्ती रमन सरकार ने नई राजधानी में भवनों सड़कों, गार्डन आदि के विकास के नाम पर 14000 करोड़ खर्च कर दिए थे, लेकिन राज्य का अपना राजभवन, विधानसभा, मुख्यमंत्री, मंत्री आवास जैसे जरूरी भवनों की चिंता नहीं की।

पढ़ें- CG Lockdown : जिले में 23 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन,…

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, देश के वर्तमान हालातों से गैर जरूरी दिल्ली के 20 हज़ार करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर की कोई आवश्कता नहीं थी, कि संकट के समय इसको प्राथमिकता दी जाए, बावजूद इसके भाजपाइयों ने अपनी खींझ निकालने नए रायपुर के निर्माणाधीन सरकारी आवासों पर सवाल खड़े किए, संकटकाल को देखते हुए छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार ने तो निर्माण कार्यो पर रोक लगा दी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी क्या 20 हज़ार करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाएंगे, जनता जानना चाहती है, और इसका जवाब भाजपाइयों को समूचे देश में देना होगा।

पढ़ें- IBC24 की खबर का असर, समता कॉलोनी में हथियार लहराने …

 

 
Flowers