रायपुर: स्मार्ट सिटी रायपुर की पोल उस वक्त खुल गई जब पहली बारिश के बाद पूरी राजधानी नाले में तब्दील हो गई। दिनभर मूसलाधार बारिश के बाद पानी सड़कों पर ही नहीं राजधानी के घरों में भी घुस आए हैं। हालात ऐसे हैं कि रायपुर के किसी भी मोहल्ले में जाओ आपको पानी-पानी ही नजर आएगा।
Read More: रेलवे क्राइम ब्रांच ने टिकट दलाली करने वाले दो लोगों को दबोचा, कंप्यूटर और नगदी बरामद
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के गुरु गोविंद सिंह वार्ड और माता गैरेज के पीछे के इलाके समेत 5 वार्डों में भयंकर जल भराव की स्थिति बनी हुई है। 5 वार्डों के बीच बहने वाले नाले का टेंडर हो चुका है। 300 परिवार नाले का कब्जा छोड़ने को भी तैयार हैं, बावजूद इसके बरसात के पहले नाला निर्माण की राशि वापस मंगवा ली गई। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। हर साल राजधानी रायपुर में बारिश का यही नजारा रहता है, इसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया जाता।
Read More: बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में लगाई आग
गुरु गोविंद सिंह वार्ड समेत आस पास के 5 वार्डो में 3 फीट तक पानी भरा हुआ है। नाला निर्माण नहीं होने के कारण वार्डो में हुआ जल भराव की स्थिती पैदा हुई है। कालीमाता, शंकर नगर, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, गुढ़ियारी का नहर पट्टी, शिव नगर, शाहिद वीरनारायण सिंह वार्ड, कैनल रोड और नव निर्मित 6 लें सड़क में भी यही आलम बना हुआ है।
Read More: 6 IAS अफसरों का तबादला, देखिए किसे कहां मिला नया पदभार
वहीं, एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर भी कई जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है। मोवा रेलवे अंडर ब्रिज में तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। एक दिन की बारिश में ही पूरे रायपुर का हाला नाले की तरह हो गया है।
Read More: सोना- चांदी ने लगाई लंबी छलांग, 1 दिन में चढ़े इतने दाम