कोरोना से मौत को आपदा मानकर 4 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की, कमलनाथ ने CM शिवराज को लिखा पत्र

कोरोना से मौत को आपदा मानकर 4 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की, कमलनाथ ने CM शिवराज को लिखा पत्र

  •  
  • Publish Date - May 6, 2021 / 08:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। मौत के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जताते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कोरोना से मौत को आपदा मानकर 4 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Read More News: बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा के बेटे दीपक कर्मा का निधन, निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

इसे लेकर कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के हालात भयावाह हो गए हैं। हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक 6 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

Read More News: कभी राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाले 92 साल की बल्दीबाई ने कोरोना से जीती जंग, स्वस्थ होकर लौटी घर, CM भूपेश

परिवार के कमाने वाले सदस्यों की मृत्यु से कई परिवार बेहद दर्द झेल रहे हैं। इन हालातों को देखते हुए सरकार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता की घोषणा करना चाहिए।

Read More News: छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष का टीकाकरण स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश पर नीति बनाने के लिए राज्य सरकार ने गठित की कमेटी

देखें कोरोना के आंकड़ें

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बुधवारा को प्रदेश में 12 हजार 319 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर 24 घंटे में 71 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं आज 9 हजार 643 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 89 हजार 244 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 6 हजार 74 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।

Read More News: निजी अस्पतालों पर टेढ़ी नजर! अस्पतालों की मनमानी पर कार्रवाई में देरी क्यों?