भूमि पूजन के बाद खाद्य मंत्री को लगी भूख, स्थानीय घर से मंगाकर किया भोजन | Cabinet minister's hunger after land poojan

भूमि पूजन के बाद खाद्य मंत्री को लगी भूख, स्थानीय घर से मंगाकर किया भोजन

भूमि पूजन के बाद खाद्य मंत्री को लगी भूख, स्थानीय घर से मंगाकर किया भोजन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : July 15, 2019/7:06 am IST

ग्वालियर। पापी पेट सब कुछ करा लेता है। ये पेट ही है जिसके लिए आदमी दिन भर दौड़ धूप करता है। मालिक की फटकार भी सुन लेता है। धूप, बारिश ठंड सब कुछ सहन करके आदमी दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करता है।

ये भी पढ़ें- विश्वकप 2019 फाइनल : रोमांच…सस्पेंस से लबालब मैच हुआ दो बार टाइ..फिर

हम बात भूख की कर रहे हैं भूख गरीब-अमीर और स्थान देखकर नहीं लगती । यदि काफी समय से कुछ ना खाया हो या थकान ज्यादा हो जाए तो भूख लग आती है। ऐसे ही कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को भूख लग आई।

ये भी पढ़ें- सरकार कराएगी कामकाज और योजनाओं का सर्वे, सितम्बर महीने से होगी शुरूआत अगले साल मार्च

मंत्री प्रद्युम्न सिंह सिंधिया नगर में CC रोड का भूमि पूजन करने पहुंचे थे, भूमि पूजन के बाद अचानक मंत्री ने खाने की मांग की तो आसपास के लोग चौंक गए। मंत्री प्रद्युम्न सिंह की भूख मिटाने के लिए पास के एक घर से भोजन मंगाया गया। बोजने करने के बाद प्रद्युम्न सिंह यहां से रवाना हुए।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/X5UBaz-dBLk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>