भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बेहद मुश्किल में नजर आ रही है। पार्टी के नाराज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस अंदेशे को और मजबूती दे दी है। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी सिंधिया ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी । वहीं चर्चा है कि सिंधिया आज ही पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा सौंप सकते हैं। वहीं राजधानी भोपाल में बीजपी विधायकों की बैठक में शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृहमंत्री अमित शाह…
सिंधिया के बीजेपी में जाने पर मचे बवाल के बीच उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का ट्वीट सामने आया है। जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि एक इतिहास बना था 1857 में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मौत से, फिर एक इतिहास बना था 1967 में संविद सरकार से और आज फिर एक इतिहास बन रहा है। तीनों में यह कहा गया है कि हां हम हैं।
एक इतिहास बना था 1857 में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की मौत से, फिर एक इतिहास बना था 1967 में संविद सरकार से और आज फिर एक इतिहास बन रहा है..।
– तीनों में यह कहा गया है कि हाँ हम है….— Jitu Patwari (@jitupatwari) March 10, 2020
ये भी पढ़ें- होली पर बुजुर्ग बन गए बच्चे, सूखी होली की थीम ने युवाओं को भी किया …
वहीं सिंधिया मोदी की मुलाकात पर मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि सोनिया गांधी बैठक कर रहीं हैं सब ठीक हो जाएगा। देर से बैठक हुई है लेकिन हालात संभल जाएंगे सिंधिया जी वापस आ जाएंगे।