रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जिला प्रशासन ने जयस्तंभ, तात्यापारा,कोतवाली, गुरुनानक चौक, सत्ती बाजार और शारदा चौक के आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया है। धारा 144 लागू होने के बाद दोनो चौराहों के आसपास किसी भी प्रकार के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से जयस्तंभ चौक और शारदा चौक के पास देर रात लोग इकट्ठा होकर सीएए को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। हालात को देखते हुए रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन ने धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि सोमवार को सीएए को लेकर प्रदर्शन करने वालों को पुलिस विभाग की ओर से अल्टीमेटम दिया गया था। पुलिस विभाग ने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर या किसी अन्य मुद्दे को लेकर जयस्तम्भ चौक के इलाके में प्रदर्शन करने पर मनाही है। हालात को देखते हुए कल रात ही इन इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।प्रदर्शन स्थल में रायपुर एडिशनल एसपी, सीएसपी और 10 टीआई के साथ भारी पुलिस बल मौजूद थे।