'वैसे अंग्रेजों के समय से ये 'जासूसी' ही करते आए हैं' Pegasus Spyware के जरिए जासूसी के मामले में सीएम बघेल बोले | 'By the way, since the time of the British, they have been doing 'spying', said CM Baghel in the case of spying through Pegasus spyware

‘वैसे अंग्रेजों के समय से ये ‘जासूसी’ ही करते आए हैं’ Pegasus Spyware के जरिए जासूसी के मामले में सीएम बघेल बोले

'वैसे अंग्रेजों के समय से ये 'जासूसी' ही करते आए हैं' Pegasus Spyware के जरिए जासूसी के मामले में सीएम बघेल बोले

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: July 19, 2021 11:42 am IST

रायपुर: इजराइल के स्पाईवेयर पेगासस के जरिए केन्द्रीय मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं सहित कई लोगों का मोबाइल हैक किए जाने के मामले को लेकर देश के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है। सीएम बघेल ने कहा है कि वैसे अंग्रेजों के समय से ये “जासूसी” ही करते आए हैं।

Read More: #WATCH वीडियो: खड़े होकर तमाशा देखते रहे लोग, नाला पार करते समय तेज बहाव में बह गए दो लोग

बता दें कि एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठन ने खुलासा किया है कि केवल सरकारी एजेंसियों को ही बेचे जाने वाले इजराइल के खुफिया जासूसी साफ्टवेयर पेगासस के जरिए भारत के दो केन्द्रीय मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं और एक मौजूदा न्यायाधीश सहित बड़ी संख्या में कारोबारियों और अधिकार कार्यकर्ताओं के 300 से अधिक मोबाइल नंबर हो सकता है कि हैक किए गए हों। यह रिपोर्ट रविवार को सामने आई है।

Read More: मौसम की बेरुखी.. छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में औसत से कम हुई बारिश, फसलों को नुकसान

 
Flowers